तमिलनाडु के मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को लेकर दिए विवादित बयान पर बवाल मचा हुआ है। इसको लेकर उनके पिता ने भी एक बयान जारी किया है. एमके स्टालिन ने कहा, “उन्होंने सनातन सिद्धांतों पर अपने विचार व्यक्त किए जो अनुसूचित जाति, जनजातियों और महिलाओं के खिलाफ भेदभाव करते हैं, उनका किसी भी धर्म या धार्मिक मान्यताओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उन्होंने आगे कहा, ‘दमनकारी सिद्धांतों के खिलाफ उनके रुख को बर्दाश्त करने में असमर्थ, बीजेपी समर्थक ताकतें गलत जानकारी को बढ़ावा दे रही हैं, जिसमें दावा किया गया है कि ‘उदयनिदी ने सनातन विचारों वाले लोगों के खिलाफ नरसंहार किया है।’
स्टालिन ने मीडिया को भी लिया निशाने पर
तमिलनाडु के सीएम ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “नेशनल मीडिया से ये सुनना निराशाजनक है कि पीएम ने उल्लेख किया कि उदयनिधि की टिप्पणियों को उनके मंत्रिपरिषद की बैठक के दौरान उचित प्रतिक्रिया की आवश्यकता है. किसी भी दावे या रिपोर्ट को सत्यापित करने के लिए प्रधानमंत्री के पास सभी संसाधनों तक पहुंच है. तो क्या प्रधानमंत्री उदयनिधि के बारे में फैलाए गए झूठ से अनजान होकर बोल रहे हैं, या वह जानबूझकर ऐसा करते हैं?”
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस