Monday, September 9, 2024
HomePoliticalसड़को की बदहाली को लेकर कॉंग्रेसियो का प्रदर्शन एसडीएम कोर्ट में

सड़को की बदहाली को लेकर कॉंग्रेसियो का प्रदर्शन एसडीएम कोर्ट में

खबर संसार हल्द्वानी. सड़को की बदहाली को लेकर कॉंग्रेसियो का प्रदर्शन एसडीएम कोर्ट मे.एसडीएम को दिया ज्ञापन.जी हा पहले भीड़ जुटाई फिर की नारेवाजी. विधायक सुमित ने कहा सड़को की हालत बहुत बुरी है.ज्ञापन में प्रदेश की बदहाल सड़क, बिजली एवं पानी की समस्याएं समाधान हेतु लिखा गया है.

सड़को की बदहाली को लेकर कॉंग्रेसियो का प्रदर्शन एसडीएम कोर्ट में

Vedio भी देखे प्रदर्शन का

जिसमे कहा गया है ऊर्जा प्रदेश में विद्युत कटौती आम हो चली है। ऊर्जा प्रदेश होते हुये भी प्रदेशवासियों को बिजली संकट से गुजरना पड़ रहा है, इसके लिये राज्य सरकार जिम्मेदार है। बिजली बिना जीवन यापन करना आम जनमानस के लिये ही मुश्किल हो गया है। प्रचंड गर्मी से जनता पहले ही बेहाल है उस पर विद्युत कटौती से पानी की किल्लत से आमजन का जीवन दूभर हो गया है। देश-विदेश से लाखों की संख्या में पर्यटक आगमन होता है। जिससे पर्यटन व्यवसाय को काफी नुकसान हो रहा है.

इधर सड़कों का इतना बुरा हाल है कि पता ही नहीं चलता कि सड़क पर है या गड्डो पर सड़क. खस्ताहाल सड़कों के कारण कई परिवारों ने आपको समय खाया है। इन असमय मौत की जिम्मदारी प्रदेश सरकार की है.आम जनमानस की मूलभूत समस्याओं (बिजली, पानी और सड़क पर अविलम्ब संज्ञान लेकर समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक कार्यवाही तुरन्त सुनिश्चित करें। अन्यथा कांग्रेस आम जनमानस को साथ लेकर प्रदेशभर में आन्दोलन करने को बाध्य होगी। जिसकी पूरी जिम्मेदारी उत्तराखण्ड सरकार की होगी। प्रदर्शन मे गोबिन्द सिंह बिष्टअध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी,सुमित हृदयेश विधायक हल्द्वानी,संजीव आर्या पूर्व विधायक नैनीताल,राहुल छीमवाल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, सतीश नैनबाल, मनीषा आर्य, शोभा बिष्ट, राधा आर्य सहित सैकड़ो लोग सम्मिलित थे.

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.