कोलकाता, खबर संसार। कोलकाता में कोविड संक्रमित (Covid-19) बच्चों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले एक हफ्ते में संक्रमित बच्चों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है। गौरतलब है कि शहर में के अंडर-12 ग्रुप के अंतर्गत आने वाले वे बच्चे जिनका वैक्सीनेशन नहीं हुआ है वे ज्यादा संख्या में कोविड-19 संक्रमित पाए जा रहे हैं।
इसे भी पढ़े-अमरावती हत्याकांड में कमिश्नर का नया खुलासा, बताया क्यों हुई उमेश कोल्हे की हत्या
तेज खासी के साथ हो रहा बुखार
कुछ बच्चों को खांसी और जुकाम के साथ बहुत तेज बुखार हुआ है, वहीं कुछ में दस्त और सांस लेने में हल्की तकलीफ देखी जा रही है। वहीं विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि स्कूलों में फिर से फिजिकल क्लासेज शुरू होने के साथ, संक्रमण तेजी से हो सकता है। हालांकि कई स्कूलों ने पिछले हफ्ते नोटिस जारी कर अभिभावकों से कहा था कि अगर उन्हें उनके बच्चों में बुखार या खांसी जैसे लक्षण दिखें तो वे उन्हें अस्पताल न भेजें।
पिछले कुछ दिनों में हुआ है संक्रमण का प्रसार
वहीं बाल रोग विशेषज्ञ और इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ के निदेशक अपूर्वा घोष ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में ट्रांसमिशन तेजी से हुआ है। घोष ने कहा कि, “हल्का बुखार और सर्दी संक्रमण के सामान्य लक्षण रहे हैं और इनका तेजी से प्रसार हुआ है। हालांकि यह अभी तक चिंताजनक नहीं है क्योंकि ज्यादातर मामलों में संक्रमण हल्के रहे हैं 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चे कमजोर होते हैं लेकिन, संक्रमण वास्तव में एंटीबॉडी उत्पन्न करने में मदद कर रहा है और यह भविष्य में एक ढाल की तरह काम करेगा।”
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए