Saturday, October 12, 2024
HomeBusinessDaiwa ने भारत में दो नए स्मार्ट टीवी लॉन्च किए

Daiwa ने भारत में दो नए स्मार्ट टीवी लॉन्च किए

मुबई, खबर संसार। भारत की घरेलू ब्रांड Daiwa ने भारत में दो दमदार नए स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। कंपनी ने एक टीवी 32 इंच और दूसरा 39 इंच के स्क्रीन साइज में पेश किया है।

यह स्मार्ट टीवी एंड्रायड 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम, A35 क्वाड-कोर प्रोसेसर, बिल्ट-इन Alexa जैसे खास फीचर के साथ लॉन्च किया गया है। Alexa का इस्तेमाल कर आप बोलकर टीवी को कमांड दे सकेंगे।

बता दें कि इससे पहले कंपनी कुछ महीने पहले 43 इंच का स्मार्ट टीवी लॉन्च कर चुकी है। आइए आपको बताते हैं इस स्मार्ट टीवी की कीमत और खास फीचर्स के बारे में सब कुछ।

Daiwa के दोनों टीवी की कीमत 22 हज़ार तक

दिवा Daiwa ने अपने 32 इंच के स्मार्ट टीवी की कीमत 15,990 रुपये और Daiwa 39 इंच के स्मार्ट टीवी की कीमत 21,990 रुपये रखी है। इन दोनों स्मार्ट टीवी को रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। साथ ही ऑनलाइन भी अमेज़न और फ्लिपकार्ट से ग्राहक इन टीवी को खरीद सकते हैं। ग्राहकों को दोनों टीवी पर एक साल की वारंटी मिलेगी। इसके साथ ही यूजर्स को ‘My Daiwa App’ पर रजिस्टर करने पर एक साल की एडिशनल वारंटी भी मिलेगी।

इसे भी पढ़े- ट्रोल हुईं Bhabiji घर पर हैं फेम नेहा पेंडसे

Daiwa स्मार्ट टीवी की खासियतें- दोनों स्मार्ट टीवी में अमेजन एलेक्सा के सपोर्ट के लिए माइक्रोफोन दिया गया है। जिसके जरिए यूजर्स टीवी को अपनी आवाज से ऑपरेट कर सकेंगे। खास बात यह है कि दोनों टीवी हिंदी भाषा को सपोर्ट करते हैं।

दोनों टीवी में Disney+ Hotstar और Sony LIV जैसे OTT प्लेटफॉर्म के लिए सीधा बटन दिया है। इन स्मार्ट टीवी मॉडल्स में द बिग वॉल यूआई है जो 25,00,000 घंटे से भी ज्यादा का कंटेंट देता है।

टीवी में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए A35 क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1GB RAM और 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में ब्लूटूथ, 3 एचडीएमआई और 2 यूएसबी पोर्ट मिलेंगे।

दोनों स्मार्ट टीवी Daiwa D32S7B और D40HDRS HD-ready हैं, जिनकी डिस्प्ले का रेजलूशन 1366×768 पिक्सल है। दोनों ही स्मार्ट टीवी में स्टीरियो बॉक्स स्पीकर्स मिलते हैं और यह 20 वॉट साउंड आउटपुट देते हैं।

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.