खबर संसार देहरादून.डीजीपी बोले क्राइम, ड्रग्स और ट्रैफिक कंट्रोल मेरी प्राथमिकता!जी हा नये डीजीपी दीपम सेठ मीडिया से रूबरू होते बोले. इससे पूर्व उत्तराखंड कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ सोमवार को देहरादून स्थित पुलिस मुख्यालय में ज्वानिंग के तुरंत बाद डीजीपी की कुर्सी सँभालने का फरमान सचिव शैलेश बगोली के जारी लैटर में मिला.
डीजीपी बोले क्राइम, ड्रग्स और ट्रैफिक कंट्रोल मेरी प्राथमिकता!
पाठकों को बता दें कि इससे पहले रविवार को उन्हें केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक आदेश के बाद सशस्त्रत्त् सीमा बल (एसएसबी) में अपर महानिदेशक के पद से उत्तराखंड के लिए रिलीव कर दिया गया। दीपम को उत्तराखंड बुलाए जाने के बाद उन्हें डीजीपी बनाए जाने को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।भारतीय पुलिस सेवा के 1995 बैच के अधिकारी दीपम सेठ प्रदेश के वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी हैं। संघ लोक सेवा आयोग की ओर पुलिस महानिदेशक पद के लिए भेजे गए पैनल में दीपक का नाम सबसे ऊपर था.इनका जन्म सहारनपुर और शिक्षा शेरवुड कॉलेज नैनीताल में हुई दीपम एसएसपी नैनीताल भी रह चुके है.
दीपम एसएसपी नैनीताल भी रह चुके है.
दीपम उत्तराखंड के 13 डीजीपी बने इससे पूर्व राज्य बनने के बाद पहले डीजीपी अशोक कांत शरण, दूसरे प्रेमदत्त रतूड़ी, तीसरे कंचन चौधरी भट्टचार्य,चौथे सुभाष जोशी,पांचवे ज्योति स्वरुप पांडे, छठे विजय राघव पंत, सातवे सत्यव्रत बंसल आठवे बी एस संधू, नो एम ए गणपति दशवे अनिल रतूड़ी ग्यारवे अशोक कुमार बाहरवे अभिनव कुमार