विज़्डम पब्लिक स्कूल में जूनियर कक्षाओं के बच्चों ने ‘दीया सजाओ’ प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया, जिसमें बच्चों द्वारा खूबसूरत आकृतियाँ उकेरी गई। इस प्रतियोगिता में मेधा जलाल द्वारा सजाया गया दीप विद्यालय स्तर पर सर्वोत्तम घोषित किया गया।
प्रतियोगिता में दिव्या बिष्ट कक्षा 6 ने प्रथम, अमन रौतेला कक्षा-8 द्वितीय, भाव्या पाण्डे कक्षा-3 ने तृतीय, सोनू उप्रेती कक्षा-8 व साक्षी भट्ट कक्षा 6 को चतुर्थ एवं अनन्या आर्या कक्षा-3 ने पाँचवा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध निदेशक श्री राजेन्द्र सिंह पोखरिया द्वारा बच्चों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए प्रदूषण रहित ग्रीन दीवाली मनाने को प्रेरित किया। कार्यक्रम प्रभारी सुधा सिंह, बबीता फर्शवान व निधि वर्मा आदि रहे।
इसे भी पढ़े-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री का निरीक्षण किया
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें