रूद्रपुर, खबर संसार। सोमवार को जिलाधिकारी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में निःशक्त व्यक्तियों के कल्याण हेतु गठित समिति की बैठक जिला कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं सदस्य सचिव अमन अनिरूद्ध द्वारा जनपद के 4 निःशक्त व्यक्तियों की गार्जियनशिप हेतु प्रस्ताव रखे गये। जिसमें से समिति द्वारा तीन प्रस्तावों पर सहमति दी गई और एक आवेदन पत्र को औपचारिकताएं पूर्ण कर, आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।
समिति द्वारा नन्दी देवी की गार्जियनशिप देवी नन्दन जोशी को, सारांश पालनी की गार्जियनशिप गंभीर सिंह पालनी को तथा अशोक चन्द की गार्जियनशिप नरेश चन्द तथा दीपा चन्द को संयुक्त रूप से दी गई जबकि सन्ध्या सिसौदिया प्रकरण को आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.मनोज शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 20 को
जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने बताया कि जनपद में जेम पोर्टल से सामान क्रय एवं विक्रय हेतु 20 सितम्बर को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन विकासभवन सभागार में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 20 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक जनपद के समस्त कार्यालय अध्यक्षों को तथा अपराह्न 02 बजे से सांय 4 बजे तक जनपद के पंजीकृत विक्रेताओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। उन्होंने कार्यशाला से जुड़े सभी व्यक्तियों को नियत समय व स्थान पर प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित होने के निर्देश दिये।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस