Thursday, November 7, 2024
HomeCrimeअज्ञात कॉल मैसेज से सावधान लालच में ना आए

अज्ञात कॉल मैसेज से सावधान लालच में ना आए

खबर-संसार हल्द्वानी । अज्ञात कॉल मैसेज से सावधान लालच में ना आए जी हा बिल्कुल सही बात वरना पछताने के सिवा कुछ नहीं कर पाओगे । किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें, किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें, अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें, अन्जान QR कोड स्कैन ना करें। जी हां वरना पछतावे के सिवा कुछ ना मिलेगा ।ये तो किस्मत वाला था जो उसके पैसे मिल गए।
साईबर सैल नैनीताल ने एक बार फिर वापस लौटाई ठगी की रकम आठ लाख।

साईबर सैल टीम ने तत्परता दिखाते हुए सुरेश चन्द्र भट्ट पुत्र स्व पदमादत्त भट्ट निवासी विदरामपुर चकलुवा कालाढूंगी जिला नैनीताल द्वारा साईबर क्राईम सैल के 8171200003 पर 2 जून को सूचना दी कि उनके द्वारा shine.com (नौकरी पोर्टल) पर पूर्व में रजिस्ट्रेशन किया था जिसकी सर्विस उपलब्ध न कराने के कारण उनके 9126129756 से पैसा रिफण्ड करने हेतु फोन आया तथा वादी को उसकी मेल पर एक लिंक के द्वारा रिफण्ड फोर्म भरने तथा 10 रुपये का पेमेन्ट करने हेतु बताया गया जिस पर वादी द्वारा अपने कोटक महेन्द्रा बैंक के डेबिट कार्ड से 10 रुपये का पेमेन्ट किया गया ।

जिसके पश्चात वादी के खाता संख्या 7812665571से तीन लाख रूपये व खाता संख्या 7812665588 से पाँच लाख रूपये, आनलाईन फ्राड के माध्यम से निकाल लिये गये । साइबर ठगी के संबंध में तहरीर के आधार पर थाना कालाढूँगी मे मुकदमा अपराध संख्या- 126/21 धारा 420 भादवि पंजीकृत किया गया । साईबर सैल टीम द्वारा अति शीघ्र कार्यवाही करते हुए वादी के खातो की ट्रांजैक्शन डिटेल लेकर कोटक महेन्द्रा बैंक से तत्काल पत्राचार किया गया तथा बैंक द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार pay-u गेटवे से सम्पर्क कर वादी के खाता संख्या 7812665571 से 2 जून 300000/रू0 को रुकवाया गया व खाता संख्या 7812665588 से ठगी गयी शेष धनराशि रुपये 5 लाख के सम्बन्ध में सम्बन्धित गेटवे से लगातार पत्राचार किया गया जिस क्रम मे दिनांक 17जून को सम्बन्धित गेटवे से धनराशि 5 लाख को साईबर टीम द्वारा कार्यवाही कर रूकवाया गया । अभियुक्तो की लोकेशन पुष्टि कर ली गयी है । शीघ्र ही साइबर ठगों के गिरोहों को गिरफ़्तार किया जायेगा।

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.