हल्द्वानी, खबर संसार। जल एवं स्वच्छता मिशन, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशों के क्रम में जनपद में 12 अगस्त तक हर घर जल उत्सव अभियान चलाया जायेगा।
हर घर जल श्रेणी में पूर्ण हो चुके ग्रामों में पंचायती विभाग द्वारा खुली बैठक कराकर सत्यापन की कार्यवाही आईएमआईएस पोर्टल पर तथा रोस्टर अनुसार ग्राम सभाओं की बैठक आयोजित कराने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए।
इसे भी पढ़े-मैंने जानबूझ कर नहीं कहा था ‘राष्ट्रपत्नी’, मेरे मुंह से निकल गया: अधीर रंजन
घर जल उत्सव मनाया जायेगा
ग्राम सभा की खुली बैठक के माध्यम से हर घर जल उत्सव मनाया जाना है जिसके अन्तर्गत हर घर जल प्रमाणीकरण के अलावा सुरक्षित एवं पर्याप्त पेयजल आपूर्ति जैसी आवश्यक सेवा हर घर तक उपलब्ध होने पर जल उत्सव मनाया जायेगा।
जिला पंचायत राज अधिकारी सुरेश प्रकाश बैनी ने बताया कि हर घर जल उत्सव की अवधि में जियोटैग, फोटोग्राफी, वीडियोंग्राफी एवं दस्तावेजों को डीडब्लूएसएम द्वारा सत्यापित कराते हुये आईएमआईएस पोर्टल पर हर घर जल स्टेटस की पुष्टि की जायगी।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए