Monday, December 2, 2024
HomeCrimeबाप बेटी मिलकर करते थे चोरिया ऐसे पकडे गए

बाप बेटी मिलकर करते थे चोरिया ऐसे पकडे गए

खबर संसार हल्द्वानी.बाप बेटी मिलकर करते थे चोरिया ऐसे पकडे गए. जी हा बाप-बेटी की अनोखी जोड़ी, गल्ला तोड़ नगदी लेकर हुए फरार, नैनीताल पुलिस ने बाप-बेटी को किया गिरफ्तार.पुनः चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले ही पेशेवर चोर की जोड़ी, आई कालाढूंगी पुलिस की गिरफ्त में*

बाप बेटी मिलकर करते थे चोरिया ऐसे पकडे गए

वादी विजेन्द्र सिंह बोरा पुत्र उमेद सिंह निवासी बैलपडाव कालाढूंगी नैनीताल द्वारा दिनांक 14-11-23 के दिन में समय 13.00 बजे *दुकान के गल्ले से अज्ञात चोरों द्वारा गल्ले का लॉक तोडकर 01 लाख 10 हजार रूपये चोरी किये जाने के सम्बन्ध* में थाने में मु0अ0 संख्या 179/2023 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया।

मामले का संज्ञान लेते हुए  प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा* क्षेत्राधिकारी रामनगर  बलजीत सिंह भाकुनी को *मामले के शीघ्र खुलासे एवं बरामदगी हेतु टीम गठित करने हेतु निर्देश* किया गया।थानाध्यक्ष कालाढूंगी  नन्दन सिंह रावत के नेतृत्व में चोरी के खुलासे हेतु टीम गठित* कर कार्यवाही की गई।

गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास पूछताछ व CCTV का अवलोकन किया गया तो वादी के गल्ले का लॉक तोडते हुये एक लडकी जिसने स्कार्प से अपना मुँह ढका हुआ था तथा घटना के बाद हेलमेट पहने व्यक्ति के साथ बिना नम्बर की TVS स्पोर्टस मोटर साइकिल पर बैठकर जाते हुये दिखायी दी।
*मामले में उ0नि0 अनीश अहमद चौकी प्रभारी बैलपड़ाव द्वारा* पुलिस टीम के साथ बन्नाखेडा, बाजपुर, दोराहा, काशीपुर व जसपुर क्षेत्र के करीब 70 CCTV कैमरों को खंगालने, काफी प्रयास व सुरागरसी पतारसी के आधार पर अभियुक्तगणों को *आज दिनांक 19.11.2023 को प्रातः 09:40 बजे बैतखेडी मोड आईआरबी रोड बैलपडाव से गिरफ्तार* किया गया है।जिनके कब्जे से चोरी की धनराशि व अन्य सामग्री बरामद की गई है।*

*पूछताछ पर अभियुक्तगण पेशेवर चोर* हैं जो गैग बनाकर चोरी करते हैं *दोनों आपस में पिता व बेटी हैं* जिनके द्वारा जनपद उ0सि0नगर व उ0प्र0 के अलग-अलग इलाको में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है।पुनः चोरी की वारदात को अंजाम देने हेतु बैलपड़ाव की ओर आ रहे थे लेकिन पुलिस की गिरफ्त में आ गए।उपरोक्त के आपराधिक इतिहास एकत्रित किया जा रहा है तथा अन्य जनपदों को सूचित किया जा रहा है।

1- योगेन्द्र सिंह चौधरी उम्र- 52 वर्ष पुत्र सत्यपाल निवासी ग्राम किर्तो नांगल, थाना कोतवाली बिजनौर जिला बिजनौर उ0प्र0 हाल पता संजय त्यागी के मकान में किराये पर निकट मनोकामना मन्दिर वैशाली कालोनी जसपुर उधमसिंह नगर।लक्ष्मी उम्र- 18 वर्ष पुत्री योगेन्द्र सिंह चौधरी निवासी उपरोक्त।बरामदगी- चोरी किये गए 80 हजार रूपये नगद, एक अदद पेचकसघटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की TVS स्पोर्टस मोटर साइकिल

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.