Saturday, March 22, 2025
HomeTech & AutoFlipkart Electronics Sale 26 आज से

Flipkart Electronics Sale 26 आज से

नई दिल्‍ली, खबर संसार। Flipkart की बिग सेविंग डेज़ सेल खत्म हो चुकी है। अब इसके बाद Flipkart Electronics लाने की तैयारी में है। Flipkart Electronics Sale 26 दिसंबर से शुरू हो रही है।

इस सेल में ICICI बैंक के कार्डधारकों को 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी और ग्राहक एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी उठा सकते हैं। फ्लिपकार्ट यूं तो पहले ही सभी स्मार्टफोन डील का खुलासा कर चुका है।

लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस सेल में कम कीमत में मिल रहे हैं। फ्लिपकार्ट की इस सेल में कई फ़ोनों पर 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

इस सेल में 32,999 रुपये में मिल जायेगा

iPhone SE 2020 की बात करें तो 64 जीबी स्टोरेज मोड वाला ये फ़ोन आपको इस सेल में 32,999 रुपये में मिल जायेगा। हालांकि इस साल की शुरुआत में, स्मार्टफोन को 42,500 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।

इसका मतलब है कि फ्लिपकार्ट आपको 9,501 रुपये की छूट दे रहा है। इसके साथ ही फ़ोन पर एक्सचेंज ऑफर भी मौजूद है, आपको पुराने फ़ोन एक्सचेंज करने पर 13,200 रुपये तक की छूट और मिल सकती है।

इसे भी पढ़े- 

Realme X3 SuperZoom स्मार्टफोन को खरीदने पर आपको 4,000 रुपये की छूट मिल सकती है। इस फ़ोन की कीमत 27,999 रुपये है जो इस सेल में आपको 23,999 रुपये में मिलेगा।

Realme X3 SuperZoom फ़ोन में 6.57-इंच का फुल HD + 120Hz डिस्प्ले, 64MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप, डुअल फ्रंट कैमरा, एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर, और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज है।

 

ये भी पढ़ें:- Australian बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के आगे टेके घुटने

Flipkart इलेक्ट्रॉनिक्स 2020 सेल के दौरान iPhone 11 Pro के 64GB वैरिएंट को 79,999 रुपये में बेच रहा है। इस  आईफोन पर आपको 13,200 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल सकता है। मार्केट में iPhone 11 Pro की कीमत 84,900 रुपये है, मतलब आपको इस iPhone पर 4,901 रुपये की छूट मिलेगी।

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.