Monday, June 23, 2025
HomeSportदिल्ली कैपिटल्स को हराकर गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ के लिए किया क्वालिफाई

दिल्ली कैपिटल्स को हराकर गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ के लिए किया क्वालिफाई

आईपीएल 2025 के 60वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत हुई। जिसे गुजरात टाइटंस ने जीतकर आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया। इसके साथ ही आईपीएल 2025 की टॉप-3 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई हैं। इसमें गुजरात टाइटंस, आरसीबी और पंजाब किंग्स शामिल हैं। एक स्थान के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली के बीच टक्कर देखने को मिलेगी।

वहीं दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से मात दी। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल की शतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए और जीटी को 200 रन का टारगेट दिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने बिना कोई विकेट गंवाए मैच एकतरफा कर दिया। दिल्ली का कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले पाया। साई सुदर्शन (108) ने नाबाद शतकीय पारी खेली। गिल (93) अर्धशतक बनाकर नाबाद रहे। आईपीएल इतिहास में ये पहली बार हुआ है कि 200 का टारगेट बिना विकेट गंवाए चेज हुआ है। गुजरात ऐसा करने वाली पहली टीम बनी। मैच में दो अलग-अलग खिलाड़ियों ने शतक जड़ा।

दिल्ली को हराते हुए जीटी ने प्लेऑफ का टिकट कटा लिया

दिल्ली को हराते हुए जीटी ने प्लेऑफ का टिकट कटा लिया है। उसके खाते में 12 मैचों में 9 जीत के बाद 18 अंक हो गए हैं और तालिका में नंबर वन बन गई है। जीटी की जीत के साथ ही दूसरे नंबर पर काबिज आरसीबी और तीसरे स्थान पर मौजूद पंजाब किंग्स की भी प्लेऑफ में एंट्री हो गई। दोनों के 17-17 अंक हैं। इससे पहले दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में तीन वकेट पर 199 रन जुटाए।

इसके बाद राहुल ने कप्तान अक्षर पटेल (25) के साथ तीसरे विकेट के लिए 45 रनों की पार्टनरशिप की। दिल्ली कैपिटल्स को प्रसिद्ध कृष्णा ने 17वें ओवर में अपने जाल में फंसाया। राहुल ने ट्रिस्टब स्टब्स के साथ चौथे विकेट के लिए 48 रनों की अटूट साझेदारी की और दिल्ली को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। राहुल ने 65 गेंदों में 14 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 112 रनों की पारी खेली और कीर्तिमान बनाया। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले प्लेयर की लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, स्टब्स 10 गेंदों में 21 रन बनाकर नाबाद लौटे। हालांकि, डीसी की प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है। अगर दिल्ली अपने आखिरी दो लीग मैच जीत लेगी तो आसानी से प्लेऑफ में पहुंच जाएगी लेकिन एक भी गंवाया तो फंस सकती है।

यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.