इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश के बाद वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के परिसर में ASI की टीम सर्वे कर रही है तो वहीं मुस्लिम पक्ष ने एक बार फिर से एएसआई (ASI) के सर्वे को रोकने की मांग की है। इस संबंध में अंजुमन इंतजामिया मसाजिद ने जिला न्यायालय में याचिका दाखिल कर सर्वे रोकने की मांग की गई है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, दोपहर लंच के बाद मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई होगी।
ज्ञानवापी मस्जिद में मुसलमानों की एंट्री होगी बैन?
तो वहीं बता दे की ज्ञानवापी मस्जिद के परिसर को सील करने और गैर हिंदुओं के दाखिल होने पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर दायर याचिका पर आज इलाहाबाद उच्च न्यायालय में सुनवाई होगी। इस जनहित याचिका में तीन मांग की गई है। यह सुनवाई सुबह 11 बजे मुख्य न्यायाधीस के अगुआई में होगी।
आपको बता दें कि यह याचिका जितेंद्र सह विसेन और अधिवक्ता सौरभ तिवारी के माध्यम से याचिका दायर की गई है। इस याचिका में कहा गया है कि प्लाट संख्या 9130 के तहत मस्जिद के पूरे परिसर को सील किया जाए। ताकि कोई सर्वे के दौरान प्राप्त हिंदू प्रतीक चिन्हों को नुकसान न पहुंचा सके।
जानकारी के लिए बता दें कि इलाहाबाद हाई कोर्ट में वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में गैर हिंदूओ के प्रवेस पर रोक लगाए जानें और निचली अदालत का फैसला आने तक परिसर को सील किए जाने और पिरसर में हिंदू प्रतीकों सुरक्षित किए जाने का गुहार लगाई गई है। फिलहाल इस याचिका पर सुनवाई इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीस करेंगे।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस