खबर संसार हल्द्वानी.राशी जैन जी के नेतृत्व में
हीरानगर वार्ड 17 में वोटर महाअभियान चलाया गया।इस समय पूरे देश में भाजपा कार्यकर्ता लोगो को इसमें भागीदारी की अपील कर रहे है. जिसमे लोग सक्रिय भूमिका निभा रहे है.
राशी जैन के नेतृत्व में हीरानगर वार्ड 17 में वोटर महाअभियान चलाया
अभियान में जिला महामंत्री नवीन भट्ट , जिला मंत्री विनीत अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल मुन्ना.हरिओम अरोरा , भाजपा नगर अध्यक्ष प्रताप रेकवाल , नगर महामंत्री मधुकर , युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कार्तिक हरबोला , प्रदीप जनौटी , जिला डाटा संयोजक व शक्ति केंद्र संयोजक संजय त्यागी , जिला महामंत्री पूनम जोशी , पूर्व दर्जा राज्यमंत्री प्रकाश हरबोला , विनोद जायसवाल , वंदना प्रतिभा महिला मोर्चा प्रभारी मुन्नी बिष्ट , महिला मोर्चा महामंत्री भावना गुप्ता , महामंत्री चित्रा सुयाल , बीनू जायसवाल , तरानुम खान , दीप्ती गुरुरानी , स्नेह लता बेबी गोयल कनिष्क ढींगरा , विन्देश गुप्ता उपस्थित थे.