आज इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में कक्षा 11वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा कक्षा 12वीं के सभी विद्यार्थियों को विदाई दी गई। इस विदाई समारोह का शुभारम्भ वि द्याल य की चेयरपर्सन डॉ0 गीतिका बल्यूटिया, प्रधानाचार्य श्री अनुराग माथुर व उप-प्रधानाचार्या श्रीमती मतातनेजा द्वारा दीप प्रज्वलित कर कियागया।
लगभग 180 छात्र-छात्राओं के रैम्प शो के साथ कार्यक्रम का भव्य आगाज हुआ। साथ ही विद्यार्थियों के मध्य भिन्न-2 प्रकार की खेल प्रतियोगिताएँ हुई। जिनमें रिंग गेम्स, म्यूजिकल चेयर आदि थं। तत्पश्चात अंतिम राउण्ड में विर्णायकों द्वारा चाने हुए वितद्यार्थियों से प्रश्न पूछे गए। थ्नर्णायक मण्डल की भूमिका में श्रीमती रश्मि भट्ट व श्रीमती शिखा सोलोमन उपस्थित थे। स्मारोह को आकर्शक बनाने हेतु कक्षा 11वीं के छात्र-छात्राओं द्व ारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सभी का मनोरंजन किया।
साथ ही हमारे वितद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा विद्यार्थियों को उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया। जिसमें वितद्यालय में रहकर उनके वितशेश योगदान शिक्षा, खेल, संगीत तथा कला के क्षेत्रों में अपना प्रदर्शन दिखाकर विद्यालय का मस्तक मुकुट ऊँचा किया, सम्मिलित था। इन मेधावी छात्रों में परितोष ध्वज (इंग्लिश डिबेट) अभिनव काण्डपाल व हर्षित जोशी (संगीत) जया पोखरिया (कला) कारन डेकस्ट ओ सलिल मेहता (खेल) से सम्बंधित थे ।
इशिता जोशी और स्टूडेंट ऑफ़ दइयर दिया रौतेला ने खिताब जीता
केकेआरओय हो कि मिस्टर इंस्पिरेशन व मिस इंसिपरेशन का खिताब क्रमश: तेजस्व रावत व संध्या बारोलिया, मिस्टर कंजीनियलव मिस कंजीनियल चिराग सुणठा तथा नर्मदा महरा, मिस्टर जीनियस तथा फेल जीनियस ऋषभ पंत व इशिता जोशी और स्टूडेंट ऑफ़ दइयर दिया रौतेला ने खिताब जीता ।
अंत में 12वीं के छात्र-छात्राओं को स्मृति चिह्न भेंट किए गए। उन्होंने मंच पर आकर गदगद हृदय से अपनी भावनाओं को व्यक्त किया एवं अपने अनुभवों को बताते हुए वद्यालय डीएस सीआर डीृआरकेआरके एनसीएफ, जेडआर डीएचए
विद्यालय की प्रबंधिका डॉ0 गीतिका बल्यूटियाव प्रधानाचार्य अनुराग माथुर जी द्वारा सभी विद्यार्थियों को उनके भावी भविश्य की षुभकामना तथा सफलता का आर्षीवाद दियागया। कार्यक्रम के संइालन की भूमिका कक्षा की शिक्षिका सुश्री स्मिता पंत, श्रीमती मधुमिता दास व मुकेश तिवारी जीए वं संगीत विभाग के साथ अन्य शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
इसे भी पढ़े-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री का निरीक्षण किया
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें