Friday, December 13, 2024
HomeSportटी20 में 2 गेंदबाजों ने मिलकर ली अनोखी हैट्रिक, विकेट लेने का...

टी20 में 2 गेंदबाजों ने मिलकर ली अनोखी हैट्रिक, विकेट लेने का तरीका भी एक

इंग्लैंड के दो तेज गेंदबाजों जोफ्रा आर्चर और साकिब महमूद ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में धमाल मचा दिया। दोनों ने मिलकर टीम हैट्रिक पूरी की। हालांकि इंग्लैंड को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। डेथ ओवरों में लगातार तीन गेंदों पर दोनों गेंदबाजों ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट चटकाए। यह संयोग ही है कि तीनों बल्लेबाज क्लीन बोल्ड हुए। आर्चर और महमूद की घातक गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे 20 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर सकी। 3 गेंद बाकी रहते ऑस्ट्रेलियाई टीम 179 रन पर ढेर हो गई।

हालांकि मिचेल मार्श की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया ने इस स्कोर का बखूबी बचाव किया। ऑस्ट्रेलियाई पारी का 18वां ओवर इंग्लैंड के पेसर जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) डालने आए। आर्चर ने इस ओवर की पांचवीं गेंद पर शॉन एबट को 4 के निजी स्कोर पर क्लीनबोल्ड कर दिया। अगली गेंद पर उन्होंने बार्टलेट को आउट कर लगातार दो गेंदों पर दो विकेट ले लिए। इसके बाद साकिब महमूद (Saqib Mahmood) ने अगले ओवर यानी 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर कैमरन ग्रीन को क्लीन बोल्ड कर टीम हैट्रिक पूरी की। ग्रीन 13 रन बनाकर आउट हुए।

ट्रेविस हेड ने 29 गेंदों पर जड़े अर्धशतक

मैच की बात करें तो, ट्रेविस हेड के 19 गेंद में अर्धशतक के दम पर आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 28 रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन गेंद बाकी रहते 179 रन पर आउट हो गई। पावरप्ले में ऑस्ट्रेलिया ने 86 रन बनाए। दस ओवर के बाद उसका स्कोर दो विकेट पर 118 रन था। एक समय लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया 200 का आंकड़ा पार करेगा। हेड ने 19 गेंद में अर्धशतक जमाते हुए 59 रन बनाये जिसमें आठ चौके और चार छक्के थे।

इंग्लैंड को जोस बटलर की कमी खली

इंग्लैंड को चोटिल कप्तान जोस बटलर की कमी खली। उसने चार विकेट 52 रन पर गंवा दिए। इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन (37) और सैम कुरेन (18) ने वापसी की कोशिश करते हुए पांचवें विकेट के लिये 54 रन की साझेदारी की। इंग्लैंड ने इसके बाद दस गेंद के भीतर तीन विकेट गंवा दिए जिससे स्कोर सात विकेट पर 113 रन हो गया। पूरी टीम चार गेंद बाकी रहते 151 रन पर आउट हो गई। बाकी दो मैच कार्डिफ में शुक्रवार को और मैनचेस्टर में रविवार को खेले जाएंगे।

यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.