Sunday, October 6, 2024
HomeUttar Pradeshयूपी में रुकावटें पार, मंजिल तक पहुंचा I.N.D.I.A, akhilesh ने किया ये...

यूपी में रुकावटें पार, मंजिल तक पहुंचा I.N.D.I.A, akhilesh ने किया ये एलान

यूपी में रुकावटें पार, मंजिल तक पहुंचा I.N.D.I.A, akhilesh ने किया ये एलान जी, हां उत्तर प्रदेश में ऑल इंडिया नेशनल अलायंस फॉर डेवलपमेंट I.N.D.I.A (आई.एन.डी.आई.ए.) के तहत लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच आखिरकार बातचीत हो गई। चुनाव से पहले सारी बाधाएं दूर कर ली गईं और सीटों के बंटवारे पर बातचीत पूरी हो गई। इस पर खुद akhilesh yadav ने भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि उनकी योजना कांग्रेस के साथ काम करने की है।

हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि कौन सी पार्टियां किस सीट पर लड़ेंगी। समाजवादी पार्टी के नेता akhilesh yadav से जब पूछा गया कि उन्होंने दो बार भारत जोड़ न्याय यात्रा में हिस्सा क्यों नहीं लिया, तो उन्होंने कहा, “अंत अच्छा तो सब ठीक है।” हां, गठबंधन बन गया है! मुझे कोई आपत्ति नहीं है। जल्द ही सब कुछ घोषित किया जाएगा।’ जैसा कि बाद में पता चला, सब कुछ अच्छा ही समाप्त होता है।

सपा अब तक इन सीटों पर उतार चुकी है कैंडिडेट

बता दें सपा ने अभी तक 31 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर दिया है। सपा ने संभल, बदायूं, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, खीरी, धौरहरा, उन्नाव, लखनऊ, फर्रूखाबाद, अकबरपुर, बांदा, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बस्ती, गोरखपुर, कैराना, बरेली, हमीरपुर, वाराणसी, मुजफ्फरनगर, आंवला, शाहजहांपुर, हरदोई, मिश्रिख, मोहनलालगंज, प्रतापगढ़, बहराइच, गोंडा, गाजीपुर और चंदौली सीट पर प्रत्याशी घोषित किए हैं। इसके अलावा पार्टी ने अमरोहा से महबूब अली और रामअवतार सैनी, कन्नौज और आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव और बागपत से मनोज चौधरी को प्रभारी घोषित किया है।

इसे भी पढ़े-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री का निरीक्षण किया

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.