हल्द्वानी, खबर संसार। नेशनल एसोशिएशन फाॅर द ब्लाइन्ड (NAB) आवासीय संशाधन केन्द्र गौलापार में जिलाधिकारी सविन बंसल ने दिब्यांग बच्चों के साथ राष्ट्रीय मतदाता दिवस मतदाता दिवस मनाया।
बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता सम्बन्धित गीत, नुकड नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये। श्री बसंल ने नैब (NAB) के आवासीय भवन, लाइब्रेरी, कम्प्यूटर लैब, कक्षाओं का निरीक्षण किया।
निरीक्षण दौरान उन्होने जिला प्रोवेशन अधिकारी को निर्देश दिये कि वे नैब हेतु शिक्षकों, वाहनों हेतु ईधन, सोलर स्टीम कूकिंग प्लाट, फर्नीचर, बैडिंग, अन्य संस्थागत विकास का प्रस्ताव प्रस्तुत करें। ताकि कार्यो हेतु धनराशि उपलब्ध कराई जा सकें।
इसे भी पढ़े- digital marketing में जा कर सवारे अपना भविष्य
उन्होने नैब (NAB) में स्थापित सोलर हीटर प्लाट व सोलर पाॅवर प्लाट की मरम्मत का प्रस्ताव आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश परियोना प्रबन्धक उरेडा को दिये। लाइब्रेरी निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी ने प्रबन्धक नैब श्याम धानिक को लाइब्रेरी मे बे्रललिपि में महापुरूषों की जीवनी की किताबें पर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश दिये। ताकि बच्चे महापुरूषों की जीवनी से प्रेरित हो सके।
निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी से नैब (NAB) के बच्चों मिल रही छा़त्रवृति की जानकारी लेते हुए सभी पात्र बच्चों को समय से छात्रवृति देने के निर्देश दिये।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में नैब (NAB) के बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता गीत, नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों से अभिभूति हो कर जिलाधिकारी ने उन्हें नकद पुरूस्कार दिये।
शतप्रतिशत मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें
सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कुशल प्रतिनिधि के चयन हेतु आम जनता का दायित्व है कि वे शतप्रतिशत अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होने कहा कि नैब में बच्चों को दी जा रही शिक्षा व संस्कार पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होने संस्थान की सरहाना की।
कार्यक्रम में प्रबन्धक श्याम धानिक ने नैब में आकर बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होने बताया कि 2009 में मात्र 05 बच्चों से संचालित इस संस्थान में आज 124 बच्चें रहते है।
कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष कान्ता दादी, उपजिलाधिकारी विवेक राय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ रश्मि पंत, जिलाकार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनुरूद्ध, अधिसाशी अभियंता विद्युत बीएस बिष्ट, परियोजना प्रबन्धक उरेडा संदीप भट्ट आदि मौजूद थे।