रूद्रपुर, खबर संसार। अध्यक्ष उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग जीएस मर्तोलिया आईपीएस (सेनि) ने 11 जून 2023 को उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आयोजित लिखित प्रतियोगी परीक्षा की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जिला कार्यालय में आवश्यक बैठक ली।
उन्होने कहा कि आयोग द्वारा प्रतियोगी Examination कराने की पूरी तैयारी कर ली गयी है। उन्होने कहा कि पारदर्शी व नकलविहीन Examination कराना हम सब की जिम्मेदारी है, इस लिये किसी भी स्तर पर कोई लापरर्वाही न हो इसका विशेष ध्यान रखे।
उन्होने कहा कि Exam से दो दिन पूर्व सभी परीक्षा केन्द्रों की गहनता से चैकिंग कर ली जाये। उन्होने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि सुरक्षा की दृष्टिगत पुलिस व्यावस्था पर्याप्त हो, इसका विशेष ध्यान रखे। उन्होने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर वायोमैट्रिक की व्यवस्था के साथ-साथ वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी।
अधिकारी अपने दायित्वों का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करें
उन्होने कहा कि Examination में तैनात सभी अधिकारी/कर्मचारी आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होने कहा कि जिसको जो दायित्व दिया जाता है वह अपने दायित्वों का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करें। उन्होने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन विद्यालयों में परीक्षा केन्द्र बनाया जा रहा है, उनमे सीसीटीवी कैमरा आदि की पूरी व्यवस्था हो इसका विशेष ध्यान रखे।
उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि परीक्षा के कार्य सम्पादन हेतु नामित अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ परीक्षा तिथि से पूर्व अपने स्तर पर बैठक कर सभी व्यवस्थाएं समय से दूरूस्थ कर लें ताकि परीक्षा के समय किसी प्रकार की समस्या न हो।
बैठक में जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या, कोषाधिकारी जुबक मोहन सक्सेना, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट आदि उपस्थित थे।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस