Sunday, October 1, 2023
spot_img
spot_img
HomeCrimeकाठगोदाम पुलिस और एसओजी ने सयुंक्त रूप से बड़ी सफलता

काठगोदाम पुलिस और एसओजी ने सयुंक्त रूप से बड़ी सफलता

खबर संसार हल्द्वानी. काठगोदाम पुलिस और एस.ओ.जी  टीम ने 10.28 अवैध स्मैक के साथ 1 व्यक्ति को किया गिफ्तार।जी हा बड़ी सफलता  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल  द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु जनपद की एसओजी टीम को दिये गये टास्क के क्रम में  हरवन्त सिंह एस.पी. सिटी हल्द्वानी  सुरेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में  प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष दाम एवं  राजवीर सिंह नेगी प्रभारी एसओजी० नैनीताल के नेतृत्व में दिनांक 16 सितम्बर 2003 को एस एवं थाना काठगोदाम की संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा चैकिंग अभियान के दौरान 01 व्यक्ति के द्वारा 10.28 ग्राम अवैध स्मैक वाहन संख्या यू०ए०-01-3556 मारुति में परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया।

थाना काठगोदाम में गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध एफ.आई.आर. नम्बर 143/2023 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस द्वारा की गदीर्यवापुलिस टीम के क्षेत्र में शांति कानून व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं नशे पर अंकुश लगाये जाने हेतु उ०नि० फिरोज आलम व अन्य कर्मगणों द्वारा एक व्यक्ति वत्सल्य बिष्ट पुत्र स्व0 राजीव बिष्ट नि० शाहजी निवास सिविल लाईन भोटिया पड़ाव हल्द्वानी हाल निवासी मह वाली गली तिकोनिया हल्द्वानी उम्र 28 वर्ष के द्वारा वाहन संख्या- यू००-01-3555 नारुति जैन से 10. 28 ग्राम अवैध स्नैक परिवहन करते हुये गोविन्द ग्राम स्टेडियम रोड गौलापार काठगोदाम से गिरतार किया गया।

काठगोदाम पुलिस और एसओजी ने सयुंक्त रूप से बड़ी सफलता

पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्ति द्वारा बताया कि वह काफी समय से स्मैक का सेवन करता है तथा फुटकर में भी स्मैक को बेचता है यह नाल में 2-3 दिन पहले मुशताक निवासी मस्जिद के पास बहेड़ी से लेकर आया था और कार यू0ए0-01-3585 नारुति जैन से काठगोदाम बनभूलपुरा / हल्द्वानी / क्षेत्र में बेचकर मुनाफा के लालच में आ गया था वाहन संख्या यू0ए0-01-3595 मारुति जैन के कागज तलब किये गये तो दिखाने से कासिर रहा जिसे एम०वी० एक्ट के में.

RELATED ARTICLES

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.