नई दिल्ली, खबर संसार। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने मुंबई सेंट्रल से अहमदाबाद के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस का संचालन एक महीने के लिए बंद कर दिया है। ऐसे में यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या देश में ट्रेनों (trains) के बंद होने का सिलसिला फिर से शुरू हो सकता है?
बता दें कि जैसे-जैसे देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे है। संक्रमण के कारण कई राज्य अपने शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है तो कहीं पर वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा की जा चुकी है। इसी बीच
रेलवे ने जारी किया बयान
इस संबंध में इंडियन रेलवे की ओर से एक ताजा बयान सामने आया है। रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर साफ किया कि इंडियन रेलवे का ट्रेनों (trains) को रोकने या उस पर पाबंदी लगाने की अभी कोई योजना नहीं है।
इसे भी पढ़े- lockdown के डर से मु्ंबई से अपने गांव लौट रहे प्रवासी मजदूर
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने कहा कि जो लोग यात्रा करना चाहते हैं, उनके लिए ट्रेनों की कोई कमी नहीं है. मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मांग के अनुसार ट्रेनें (trains) चलाईं जाएंगी। इन महीनों में रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या सामान्य देखी गई, हम जरूरत के अनुसार ट्रेनों की संख्या बढ़ाएंगे।
ट्रेन से यात्रा करने के लिए नहीं चाहिए नेगेटिव रिपोर्ट
शर्मा ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को भी खारिज किया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि ट्रेन (trains) से यात्रा करने के लिए अब कोविड नेगेटिव रिपोर्ट की जरूरत होगी। शर्मा ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में जिन मजदूरों के पलायन की बात कही जा रही है वो पलायन नहीं है बल्कि ये रेलवे के सामान्य यात्री हैं।
मुंबई में प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर लगी रोक- महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में इसका व्यापक प्रसार देखा जा रहा है। इसे देखते हुए कई रेलवे स्टेशनों पर आज तत्काल प्रभाव से प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री बंद कर दी गई है। जिन रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री बंद की गई है उनमें लोकमान्य तिलक टर्मिनस, कल्याण, ठाणे, दादर, पनवेल, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस शामिल है।