खबर संसार, भोपाल: 01 April से बेहद सस्ती होगी शराब, अब 50 हजार में मिलेगा बार लाइसेंस, जो लोग शराब के शौकीन हैं उनके लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आ रही है, क्योंकि अब शराब के दाम घटने जा रहे हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने देशी और विदेशी शराब पर 01 April से 10 प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी घटाने जा रही है। जिसकी वजह विदेशी शराब के दामों में 50 से लेकर 500 रुपये तक गिरावट, तो वहीं देशी शराब का 180ml पव्वा अब 110 रुपये की जगह 85 रुपये में मिलेगा।
ये भी पढें- 71 years old महिला ने 24 साल के लड़के से रचाई शादी
मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार ने 01 अप्रैल से शराब सस्ती करने का प्लान बना लिया है। कैबिनेट बैठक हुई जिसमें हेरिटेज शराब बनाने पर मुहर लगाई गई। मध्य प्रदेश सरकार का मानना है कि इससे आदिवासियों का आर्थिक सशक्तिकरण होगा। आदिवासी महुए से शराब बनाकर बेच सकेंगे। पायलट प्रोजेक्ट के तहत ये व्यवस्था डिंडोरी और अलीराजपुर में लागू होगी।
01 April से एक ही दुकान पर मिलेगी अंग्रेजी व देशी शराब
इस नये प्रावधान में अब 01 April से देशी और अंग्रेजी शराब एक ही दुकान से बेची जाएगी। इसके अलावा जामुन से भी शराब बनाने की अनुमति प्रदेश सरकार ने दे दी है। एयरपोर्ट पर अंग्रेजी शराब की दुकानें होंगी साथ ही मॉल्स में काउंटर पर शराब भी मिल सकेगी। साथ ही सरकार ने होम बार लाइसेंस देने का निर्णय भी लिया है। बता दें कि प्रदेश में फिलहाल 2544 देसी और 1061 विदेशी शराब दुकानें हैं।
अब 50 हजार में मिलेंगे निजी बार लाइसेंस
मध्य प्रदेश में अब कोई भी 50 हजार रुपये देकर निजी बार का लाइसेंस ले सकेगा। नई शराब नीति के अनुसार जिस व्यक्ति की सालाना आय 1 करोड़ रुपये से ज्यादा है, वह 50 हजार रुपये जमाकर निजी बार का लाइसेंस ले सकेगा। उन्हें घर पर एक छोटा बार खोलने की अनुमित दी जाएगी। साथ ही घर पर शराब रखने की लिमिट भी सरकार ने 4 गुना तक बढ़ा दी है।