Thursday, January 16, 2025
HomePoliceमहिंद्रा शोरूम की भारी भरकम तिज़ोरी, कैश और दो अभियुक्त अरेस्ट

महिंद्रा शोरूम की भारी भरकम तिज़ोरी, कैश और दो अभियुक्त अरेस्ट

खबर संसार हल्द्वानी।हल्द्वानी के ट्रान्सपोर्ट नगर क्षेत्र के शोरूम में लाखों की चोरी का एसएसपी नैनीताल ने किया खुलासा, चोरी का सामान बरामद 15-20 टोल और 300 सी०सी०टी०वी० खंगाल 2 आरोपियों को किया गिरफ्तारवादी संजय अयाल पुत्र स्व0 चंदा राग नि0 बजरग मोटर रामपुर रोडनी दा कोतवाली हल्द्वानी में आकर तहरीर दी गयी कि अज्ञात चोरों द्वारा दिनांक 14.10.2023 को वादी के रामपुर रोड में स्थित बजरंग मोटर्स शोरूम में घुसकर आफिस का दरवाजा तोडवार तिजोरी चोरी कर ली गयी है। तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में मु0अ0सं0-520/23 धारा-380/457 भादवि0 के अन्तर्गत अभियोग दर्ज किया गया।

Vedio देखे

महिंद्रा शोरूम की भारी भरकम तिज़ोरी, कैश और दो अभियुक्त अरेस्ट

पुलिस कार्यवाही- प्रहलाद नारायण मीणा, द्वारा शोरूम में हुई नकबजनी की घटना का खुलासा,करने हेतु सम्बन्धित अधीनस्थ अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये गये। श्री हरबन्स सिंह, एस०पी० सिटी हल्द्वानी के मार्गदर्शन एवं श्री भूपेन्द्र सिंह धौनी, सी०ओ० हल्द्वानी के निकट पर्यवेक्षण में श्री हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया। टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सी०सी०टी०वी०, संदिग्धों से पूछताछ व क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये। पुलिस कार्यवाही के दौरान लगभग 300 से अधिक सी०सी०टी०वी० कैमरों से फीड लेकर संदिग्धों की तलाश करने हेतु 15 से अधिक टोलों में चैकिंग की गयी। काफी प्रयासों के पश्चात पुलिस टीम द्वारा घटना में संलिप्त चोरों की जानकारी प्राप्त हुई और मध्यप्रदेश के इन्दौर जिले के थाना तेजाजीनगर क्षेत्र 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है एवं शेष 02 आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की धनराशि भी बरामद कर ली गयी। इसके अतिरिक्त अभियुक्तगणों द्वारा घटना हेतु जिस किराये का वाहन मारुती संख्या MP09ZV6880 का प्रयोग किया गया था, उक्त वाहन को भी मौके से कब्जे पुलिस लिया

अभियुक्तों से पूछताछ आरोपियों से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं तथा इनके द्वारा प्राईवेट कार को प्रतिदिन 3000 की दर से किराये में लिया गया तथा उससे दिनांक 14.10.2023 को हल्द्वानी पहुंचकर शोरूमों की रेकी गयी। जिसके बाद मौका पाकर रामपुर रोड स्थित महिन्द्रा के शोरूम में रात के समय घुसकर वहां रखी तिजोरी उठाकर गाड़ी में डालकर ले गये व बेलबाबा से आगे टांडा जंगल पर इनके द्वारा तिजोरी को लोहे के धन से तोड़ा गया और उसमें रखकर लाखों की नगदी लेकर फरार हो गये। जिसे पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया।

बरामदगीः- घटना में प्रयुक्त वाहन मारूती संख्या MP09ZV6880, 2.3 लाख रूपये नकदी, शोरूम से चोरी की गयी तिजोरीय उसे तोड़ने में प्रयुक्त लोहे का घन (बड़ा हथौडा) व रौडागिरफ्तार अभियुक्तः 01. राहुल मोहिते पुत्र कमल मोहिते नि० मरीमाता मोरोद थाना तेजाजीनगर, इन्दौर मध्यप्रदेशा 02. करन चौहान पुत्र सीताराम नि० उपरोक्तावांछित अभियुक्तः 01. विजय उर्फ काना. शिवा चौहान नि० उपरोक्तागिरफ्तारी टीम:-व0उ0नि0 श्री महेन्द्र प्रसादाउ0नि0 श्री सुशील जोशीउ,0नि0 श्री जगदीप नेगी।

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.