भारतीय क्रिकेट के नए सीजन की शुरुआत दलीप ट्रॉफी के साथ हो रही है। पांच सितंबर से शुरू हो रही दलीप ट्रॉफी में कई स्टार क्रिकेटर नजर आएंगे। लेकिन इनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह नहीं होंगे। बीसीसीआई ने इन तीनों को टूर्नामेंट में खेलने या ना खेलने की छूट दी थी। तीनों ही क्रिकेटरों ने दलीप ट्रॉफी में नहीं खेलने का फैसला लिया, जो संजय मांजरेकर को सही नहीं लगता।
संजय मांजरेकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर बताया है कि भारत के स्टार क्रिकेटर तकरीबन 60 फीसदी मैच ही खेलते हैं। इसलिए उन्हें घरेलू क्रिकेट में उतरना चाहिए था। संजय मांजरेकर अपने पोस्ट में लिखते हैं, ‘भारत ने पिछले 5 साल में 249 मैच खेले हैं। रोहित शर्मा ने इनमें से 59% और विराट कोहली 61% मैच ही खेले हैं। जसप्रीत बुमराह ने तो 34% मैच ही खेले हैं। मुझे लगता है कि इन तीनों को ही पर्याप्त रेस्ट मिलता रहा है। इसलिए इन्हें दलीप ट्रॉफी की टीम में चुना जा सकता था।’
संजय मांजरेकर के इस पोस्ट के बाद यूजर्स रोहित और विराट के खेलने या नहीं खेलने को लेकर बंट गए हैं। कुछ यूजर ने लिखा कि विराट-रोहित को खेलना चाहिए था तो कुछ ने उनके रेस्ट को सही बताया। एक यूजर ने तो संजय मांजरेकर से ही पूछ लिया कि कृपया बताइए कि वो कौन खिलाड़ी हैं जो 70% या 75% मैच खेलते हैं।
एक यूजर दुनिया के सभी खिलाड़ियों के पांच साल के आंकड़े ले आया। उसने लिखा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने पिछले पांच साल में 140 से ज्यादा मैच खेले हैं। इसलिए उनके रेस्ट पर सवाल उठाना सही नहीं है। इस लिस्ट में सिर्फ तीन खिलाड़ी ही ऐसे हैं, जिन्होंने विराट कोहली या रोहित शर्मा से ज्यादा मैच खेले हैं।
कोहली ने 5 साल में 146 मैच खेले
पिछले 5 साल यानी 28 अगस्त 2019 से अब तक की बात करें तो दुनिया में सबसे अधिक मैच बाबर आजम ने खेले हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम ने इस दौरान 170 मैच खेले हैं और 8090 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में मोहम्मद रिजवान (161) दूसरे और लिटन दास (156) तीसरे नंबर पर हैं। मैचों के साथ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा भी टॉप-5 में हैं। विराट ने इस दौरान 146 और रोहित ने 142 मैच खेले हैं।
यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें