Wednesday, April 23, 2025
HomeSportIPL 2025 से पहले कई टीमों को नुकसान, इन खिलाड़ियों ने बढ़ाई...

IPL 2025 से पहले कई टीमों को नुकसान, इन खिलाड़ियों ने बढ़ाई चिंता

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग IPL 2025 की बारी है। इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन का आगाज 22 मार्च से हो रहा है। जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, इस सीजन के शुरू होने से पहले ही कुछ खिलाड़ियों ने टीमों केसाथ-साथ फैंस को भी टेंशन में डाल दिया है। दरअसल, आईपीएल 2025 के आगाज से पहले ही हैरी ब्रूक और लिजाद विलियम्स जैसे खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं जबकि कुछ का पहले हाफ में खेलना मुश्किल है। ऐसे में टीमों पर बड़ा संकट मंडरा रहा है।

मयंक यादव

लखनऊ सुपर जायंट्स के बेहतरीन खिलाड़ी मयंक यादव का आईपीएल 2025 के पहले हाफ में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। अपनी रफ्तार से सनसनी मचाने वाले मयंक पिछले कुछ समय से चोट से जूझ रहे हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि मयंक यादव आईपीएल 2025 में लखनऊ के पहले कुछ मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे क्योंकि उन्हें बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की मेडिकल टीम द्वारा अभी तक फिट घोषित नहीं किया गया है।

जसप्रीत बुमराह

वहीं टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईपीएल 2025 के लिए 18 करोड़ में रिटेन किया गया था। पिछले साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से जमकर कहर बरपाया था लेकिन जनवरी में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच के दौरान वह चोटिल हो गए। इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होना पड़ा। अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि, आईपीएल के नई सीजन के शुरुआती मुकाबलों से बुमराह बाहर हो सकते हैं।

जोश हेजलवुड

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल हो गए थे। जिस कारण वह आखिरी दो टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। चोट के कारण हेजलवुड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी नहीं खेल सके। उनकी फिटनेस को लेकर अभी तक कोई बड़ा अपडेट सामने नहीं आया है। ऐसे में आईपीएल के 18वें सीजन से पहले आरसीबी के खेमे में टेंशन का माहौल है।

मिचेल मार्श

मयंक यादव के अलावा ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श की चोट भी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए चिंता का विषय है। मिचेल पूरी तरह फिट नहीं है और अब तक साफ नहीं हो पाया है कि वह आगामी सीजन में खेलेंगे या नहीं। पीठ के निचले हिस्से में चोट लगने के कारण मार्श चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए थे और अब उनके आईपीएल 0225 में भी खेलने पर अनिश्चितता बनी हुई है।

हार्दिक पंड्या

वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के लिए पहला मुकाबला नहीं खेलेंगे। दरअसल, वह बैन के कारण पहले मैच से बाहर रहेंगे। पिछले सीजन में मुंबई के लिए आईपीएल कप्तानी की शुरुआत करने वाले हार्दिक को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आखिरी ग्रुप स्टेज मैच के दौरान धीमी ओवर गति के कारण एक मैच के लिए बैन कर दिया गया था, ऐसे में इसके परिणामस्वरूप, वह आईपीएल के अपने पहले मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.