खबर संसार भीमताल.विधायक कैड़ा ने किया गलनी खनश्यू मै लगे 3 दिवसीय उत्तरायणी कौतिक महोत्सव का समापन.भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा ब्लॉक के ग्राम गलनी त्रिवेणी सगम खनश्यू मै हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी तीन दिवसीय चल रहे उत्तरायणी कौतिक महोत्सव का मुख्य अतिथि भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने समापम किया! कार्यक्रम का संचालन विनोद पलडिया ने किया! उत्तरायणी महोत्सव मै तीसरे दिन हजारों की संख्या मै ग्रामीण पहुचे!
विधायक कैड़ा ने किया गलनी खनश्यू मै लगे 3 दिवसीय उत्तरायणी कौतिक महोत्सव का समापन
विधायक राम सिंह कैड़ा ने आयोजक मण्डल को बधाई देते हुए कहा अपनी सस्कृति को बचाने के लिए हम सब को मिलकर इस तरह के कार्यक्रम करते रहने चाहिए! विधायक कैड़ा ने कहा गलनी खनश्यू ओखलकांडा का मध्य बिंदु केंद्र है कौतिक देखने 15 गाँव के लोग यहां पहुँचे है विधायक कैड़ा ने कहा ने कहा 2020 से मेला का आयोजन किया जा रहा है!विधायक कैड़ा ने इस मेले को सफल बनाने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों व क्षेत्र के लोगो को बधाई दी! विधायक ने कहा इस कौतिक को भविष्य मै और आगे बढ़ाकर अलग पहचान दिलाने का प्रयास कार्य किया जायेगा!विधायक कैड़ा ने सभी को बधाई दी!ख़ुशी जोशी , राकेश पनेरू, सस्कृतिक ग्रुप की टीम द्वारा सुन्दर कुमानी, गढ़वाली, गानों की शानदार प्रस्तुति दी. ख़ुशी जोशी व राकेश पनेरू के गानों व जोड़ा चाचरी मै विधायक राम सिंह कैड़ा व ग्रामीण खूब थिरके! क्षेत्र के ग्रामीणों ने उत्तरायणी कौतिक महोत्सव मै संरक्षक के रूप मै अपना योगदान देने पर विधायक कैड़ा का फूल मालाओ ढ़ोल नगाड़ो से स्वागत कर आभार व्यक्त किया! इस दौरान घनश्याम सुयाल, रवि गोस्वामी, राजू बर्गली, प्रकाश थुवाल, राम सिंह मछखोलिया, रोहित थुवाल,अनिल थुवाल, गजेंद्र बर्गली, लक्ष्मण चिलवाल, दीपक मेहता,संजय ऐडी,मोहन पलडिया, करन कुमार,पंकज सुवाल, योगेश पलडिया, चन्दन बर्गली, हरेंद्र चिलवाल, मनोज चिलवाल, ललित चिलवाल, खीमेश सनवाल, यश बर्गली, सहित जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे!




