खबर संसार हल्द्वानी.खुदा का दूसरा रूप है मां, ममता की गहरी झील है मां। वह घर किसी जन्नत से कम नहीं, जिस घर में मां को खुदा की तरह पूजा जाता है। मां वह है जो जन्म देती है, यही कारण है कि संसार की हर जीवनदायिनी वस्तु को ‘मां’ की संज्ञा दी गई है।”मातृ दिवस: माताओं को समर्पित एक खास दिन
खुदा का दूसरा रूप है मां, ममता की गहरी झील है मां
डहरिया स्थित आनंदा एकेडमी में मातृ दिवस (मदर्स डे) बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक श्री भूपेंद्र सिंह बिष्ट, निर्देशिका श्रीमती दीक्षा बिष्ट, प्रधानाचार्या श्रीमती माया बिष्ट, तथा मुख्य अतिथियों जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बेला तोलिया, श्रीमती आभा गरखाल बोहरा, और श्रीमती शिप्रा सती द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।तत्पश्चात गणेश वंदना से कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ।इस अवसर को खास और यादगार बनाने हेतु विद्यालय में माताओं के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।मुख्य आकर्षण रहा Facebook डुएट डांस प्रतियोगिता “डांस विद मदर”, जिसमें मां-बच्चों की जोड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता के विजेता रहे:प्रथम स्थान: कार्तिकेय शर्मा (नर्सरी) और उनकी मां अंकिता शर्माद्वितीय स्थान: दक्षा तिवारी (कक्षा 3) और उनकी मां पल्लवी तिवारी तृतीय स्थान: दृष्टि मेहता (एल.के.जी.) और उनकी मां भूमिका मेहतासभी विजेताओं को विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया।इसके अतिरिक्त “मम्मा विद चाइल्ड डांस” भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें नर्सरी, एल.के.जी. और यू.के.जी. कक्षाओं के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों की भावपूर्ण प्रस्तुतियों ने सभी उपस्थित जनों का मन मोह लिया।
नर्सरी, एल.के.जी. और यू.के.जी. कक्षाओं के नन्हे-मुन्ने बच्चों
प्रबंधक भूपेंद्र सिंह बिष्ट ने कार्यक्रम में मातृशक्ति की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक मां अपने बच्चे के सर्वांगीण विकास में हर पल उसके साथ खड़ी रहती है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि हमें हर मां का आदर और सम्मान करना चाहिए।मंच संचालन आंचल, उर्मी रैना आर्या और नवनीता जोशी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।