आज नगर निगम हल्द्वानी एवं प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही में आज लाइन नंबर 12 में स्थित बकरा मीट मार्केट के पास में गली में गली को कवर करते हुए भैंसों का तबेला बना कर उस गली को बंद कर दिया गया था वहा से अतिक्रमण हटाते हुए गली खोली गई। इसके अतिरिक्त लाइन नंबर 13 में भी इसी तरह के अतिक्रमण से खाली कराया गया।
राजपुरा में नज़ाकत खान के बगीचे में लगभग 3000 स्क्वायर फीट भूमि को भी टीम द्वारा अपने कब्जे में लिया। टनक पुर रोड स्थित नगर निगम के बकरा स्लॉटर में अतिक्रमण किया गया था। उस स्थान पर लोगों ने खच्चर बांधे जा रहे थे। 6 खच्चरों को नगर निगम द्वारा अपने कब्जे में लेते हुए उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया।
यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप