खबर संसार नैनीताल. नेता जी का सफ़ेद कुर्ता दागदार हुआ महिला की शिकायत पर? पुलिस ने मामला दर्ज किया और एसएसपी मीणा ने बाईट देते हुए खबर की पुष्टि की है पाठकों को बताये चले कि लालकुआं क्षेत्र की एक विधवा महिला ने एफआईआर दी है और उसमे नौकरी दिलाने के नाम पर मुकेश बोरा पर काठगोदाम के एक होटल में दुष्कर्म करने और मुंह खोलने पर जान से मारने धमकी धमकी देने का आरोप है.
नेता जी का सफ़ेद कुर्ता दागदार हुआ महिला की शिकायत पर?
वीडिओ देखें
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मुकेश बोरा ने उसे नौकरी में नियमित करने के लिए काठगोदाम नरीमन चौराहा के पास के होटल में बुलाया। जब वह होटल पहुंची तो होटल में सिर्फ मुकेश बोरा ही था। इस दौरान मुकेश बोरा ने नियमित नौकरी दिलाने का भरोसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब उसने विरोध किया तो मुकेश बोरा ने अपने ड्राइवर के माध्यम से उसे जान से मारने की धमकी दिलवाई। पीड़िता ने ड्राइवर की ओर से दी गई धमकी की वाट्सएप चैट भी पुलिस को सौंपी है।इधर, लालकुआं क्षेत्र के लोग कह रहे हैं कि यह वही भाजपा है जो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है लेकिन आज बीजेपी नेताओं से ही बेटी बचाने को जरूरत है।वहीं, इस सल्ट में दुष्कर्म के आरोपी सल्ट के भाजपा मंडल अध्यक्ष और लालकुआं दुग्ध का मामला कांग्रेस के लिए सांजीवनी का काम कर रहा