तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को न्यूजीलैंड के हाथ दो मैचों में लगातार हार झेलनी पड़ी है। पहले बेंगलुरु और फिर पुणे टेस्ट में भारत को कीवी टीम ने 113 रन से मात दी है। न्यूजीलैंड ने लगातार दूसरा मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है।
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 255 रन बनाकर भारत को जीत के लिए 359 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में भारतीय टीम के बल्लेबाज विफल रहे। यशस्वी जायसवाल को छोड़कर अन्य बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे। 359 रनों के जवाब में भारत दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 245 रन ही बना सकी। यशस्वी जायसवाल (77) और रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए।
वॉशिंगटन सुंदर ने लिए 11 विकेट
पूरे मैच में भारत के लिए एकमात्र अच्छी बात वॉशिंगटन सुंदर का प्रदर्शन रही जिन्होंने मैच में 11 विकेट ले लिए। न्यूजीलैंड की नजरें भारत में सीरीज में ऐतिहासिक जीत पर लगी है। पहली बार न्यूजीलैंड ने 1955-56 के दौरे पर यहां सीरीज जीती थी। भारतीय बल्लेबाजों को इस पिच पर खेलने में दिक्कत आ रही थी लेकिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने आराम से खेला। बेंगलुरु में पिछले टेस्ट में घरेलू मैच में अपने न्यूनतम स्कोर 46 रन पर सिमटने वाली भारतीय टीम न्यूजीलैंड से 36 साल में पहली बार अपने देश में टेस्ट हारी थी।
उल्लेखनीय है कि भारत ने इंग्लैंड से 2012-13 सत्र में हारने के बाद अपनी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है। भारतीय टीम पहली पारी में 45.3 ओवर में 156 रन पर आउट हो गई। बेंगलुरु टेस्ट में जहां तेज और सीम लेती गेंदों के दम पर न्यूजीलैंड ने 36 साल में पहली बार भारत को उसकी धरती पर टेस्ट में हराया तो यहां सुबह के सत्र में स्पिनर भारतीय बल्लेबाजों की परेशानी का सबब बने।
इसे भी पढ़े-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री का निरीक्षण किया
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें