digital wallet जिसे ई वॉलेट भी कहा जाता है। इसमें एप्पल पे, गूगल वॉलेट और सैमसंग पे जैसे कई ऐप शामिल हैं, जिसके जरिए पेमेंट की जा सकती है। डिजिटल वॉलेट के बारे में बता दें कि ये एक तरह का सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन है। आमतौर पर इसका उपयोग ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए होता है।
बता दें कि गूगल पे, फोन पे और पेटीएम भी डिजिटल वॉलेट ही है। इन सभी डिजिटल वॉलेट का उपयोग मोबाइल और लैपटॉप पर किया जा सकता है। ये ऐसे एप्लीकेशन हैं जिनसे पेमेंट करना यूजर्स के लिए काफी आसान हो चुका है। डिजिटल वॉलेट का उपयोग कर यूजर्स आसानी से एक ही क्लिक से पेमेंट कर सकते है। यूजर्स आसानी से डिजिटल वॉलेट का इस्तेमाल कर पेमेंट कर सकते है।
डिजिटल वॉलेट से पेमेंट करना काफी आसान हो गया
digital wallet उपयोग करने वालों को लाभ होता है क्योंकि ये पेमेंट मैथर्ड के डिजिटल वर्जन को सुरक्षित रखता है। इसके उपयोग से क्रेडिट और डेबिट कार्ड, गिफ्ट कार्ड, क्रिप्टोकरेंसी, बोर्डिंग पास, इवेंट टिकट, कूपन की जानाकरी सेफ रहती है। वहीं बीते कुछ सालों से जब से डिजिटल वॉलेट को पेश किया गया है तब से यूजर्स के लिए पेमेंट करना काफी आसान हो गया है।
गौरतलब है कि डिजिटल वॉलेट के उपयोग से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पेमेंट करना काफी आसान और सुलभ हो गया है। वहीं सरकारी सहायता का वितरण, लेनदेन, लोन प्रोसेसिंग जैसी सुविधाएं या सर्विस भी डिजिटल वॉलेट से मिलती है। डिजिटल वॉलेट का उपयोग करने के लिए डिजिटल वॉलेट को बैंक अकाउंट से लिंक करवाना होता है।
ऐसे कर सकते हैं डिजिटल वॉलेट का उपयोग
डिजिटल वॉलेट का उपयोग करने के लिए यूजर्स को पहले संबंधित डिजिटल में अपनी विस्तृत जानकारी देनी होगी। आमतौर पर ये जानकारी एन्क्रिप्ट होती है। डिवाइस को अनलॉक करने के बाद ही यूजर वॉलेट को ऑथोराइज कर सकता है। इसके बाद ही यूजर को वॉलेट उपयोग करने की सुविधा मिलती है। यूजर को जब भी पेमेंट करनी होगी उससे पहले अपना पासवर्ड डालना होगा। इस पासवर्ड को यूजर को ही पहले उपयोग के दौरान दर्ज करना होता है।
यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें