खबर संसार, मुंबई: अब Urmila Matondkar भी कोरोना पाॅजिटिव, कोरोना महामारी अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। इन दिनों त्योहारी सीजन चल रहा है। ऐसे में हमें बेहद सावधान रहने की जरूरत है। कोरोना संक्रमण से फिल्मी सितारे भी अछूते नहीं रह गए। अब जानी मानी फिल्म अभिनेत्री Urmila Matondkar भी कोरोना पाॅजिटव पायी गई हैं। उन्होंने इस बात की स्वयं ट्वीट कर जानकारी दी। उर्मिला मातोंडकर को कोरोना संक्रमण के हल्के लक्षणों का एहसास हुआ तो उन्होंने कोविड टेस्ट कराया, जो पॉजिटिव निकला। ऐसे में एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया हैं।
ये भी पढें- दो बीवियों की फरमाइश में बना दिया chor !
Urmila Matondkar ने दी जानकारी
फिल्म अभिनेत्री और राजनीतिक Urmila Matondkar ने रविवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि कि वह कोरोना संक्रमित है। और उन्होंने अपने आप को घर क्वारंटाइन कर लिया है साथ ही उन्होंने ये आग्रह किया है कि जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं वह लोग अपनी जांच अवश्य करवा लें। साथ ही आप सभी प्यारे लोगों से नम्रतापूर्वक निवेदन है कि दीपावली उत्सव के दौरान अपना खास ख्याल रखें। Urmila Matondkar का ये ट्वीट देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स और उनके फैंस उनके जल्द ठीक होने के प्रार्थनाएं कर रहे हैं।
247 दिन बाद सबसे कम कारोनो के मामले
बताते चलें कि आज रविवार जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 12,830 नए मामले मिले हैं। और पिछले 24 घंटों में 446 और लोगों मौत हो गई जो अब संख्या बढ़कर 4,58,186 हो गई है। कोरोना वायरस के नए मामले लगातार 23वें दिन 20,000 से कम हैं और 126 दिन से नए मामले 50,000 से कम हैं। पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 2283 की गिरावट आई है।