सोशल मीडिया पर आए दिन लड़ाई-झगड़े के वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन इस बार सामने आया वीडियो भारतीय रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। रेलवे स्लीपर कोच मारपीट वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर पैंट्री स्टाफ की दबंगई साफ देखी जा सकती है।
क्या है पूरा मामला?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्लीपर कोच के अंदर कुछ पैंट्री कर्मचारी एक यात्री को चारों ओर से घेरकर बेरहमी से पीट रहे हैं। यात्री खुद को बचाने की कोशिश करता है, लेकिन मारपीट लगातार जारी रहती है। हैरानी की बात यह है कि कोच में मौजूद अन्य यात्री बीच-बचाव करने के बजाय मोबाइल फोन निकालकर वीडियो बनाते नजर आते हैं।
कहां का बताया जा रहा है वीडियो?
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर @ashishgayakwad_mh_34_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। दावा किया जा रहा है कि यह घटना विदिशा और बीना के बीच चल रही GT एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12615) की है। हालांकि रेलवे की ओर से अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल
वीडियो सामने आने के बाद सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि जब ट्रेन में दर्जनों यात्री मौजूद थे, तो किसी ने मदद क्यों नहीं की। साथ ही यह भी सवाल उठ रहा है कि पैंट्री स्टाफ को कानून हाथ में लेने का अधिकार आखिर किसने दिया?
सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने IRCTC और रेलवे अधिकारियों को टैग कर कड़ी कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। एक यूजर ने लिखा, “गरीब आदमी को पीट रहे हैं, पुलिस की सुरक्षा कहां है?” वहीं दूसरे ने कहा, “इतने पैसेंजर थे, सब गूंगे-बहरे बने रहे।” कई लोगों ने दोषी पैंट्री कर्मचारियों को तुरंत बर्खास्त करने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस





