नई दिल्ली, खबर संसार: दुनिया के सबसे ताकतवर देश Russia , इन दिनों INDIA की अंदेखी करते हुए pakistan से नजदीकियां बढ़ा रहा है। pakistan सरकार रूसी विदेश मंत्री दौरे को अपनी कूटनीतिक जीत बता रही है।
क्योंकि pakistanअब Russia से खतरनाक फाइटर जेट खरीदने की योजना बना रहा है। गौरतलब है कि Russia के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ ने पहले INDIA की यात्रा की और फिर pakistan गए।
इन दोनों देश के बीच पिछले कुछ दिनों से करीबी और भी ज्यादा बढ़ गई है जिसको लेकर INDIA चिंतित है।
SU -35 फाइटर जेट खरीदने की योजना
Russia पाकिस्तान को अपने भारी-भरकम हथियार उद्योग के लिए एक संभावित ग्राहक के तौर पर देख रहा है। इसकी वजह ये है कि पाकिस्तान बीते कई सालों से रूस से SU- 35 फाइटर जेट खरीदने की कोशिश कर रहा जिसमें INDIA से रूस के करीबी रिश्तों की वजह से उसे नाकामी ही झेलनी पड़ी है।
यह भी पढ़ें- Russia ने यूक्रेन को चारों तरफ से घेरा, अमेरिका ने की जंगी जहाज भेजने की तैयारी
पाकिस्तान आर्मी चीफ बाजवा का भारत के साथ शांति का संदेश इसी योजना का हिस्सा है। पाकिस्तान का मानना है कि Russia और भारत के स्थायी और मजबूत संबंध उसके SU- 35 लड़ाकू विमान सौदे में बाधक बन जाता है।
रूस और भारत पुराने दोस्त
वहीं रूस, INDIA जैसे बड़े हथियार खरीददार और पुराने दोस्त को नाराज भी नहीं करना चाहता है। यही वजह है कि रूसी अधिकारी ये कहते रहे हैं कि पाकिस्तान को लड़ाकू विमान बेचने के लिए कोई बातचीत नहीं हो रही है। जबकि सच्चाई ये है कि 2018 में रूसी पायलटों को पाकिस्तान में एसयू-35 उड़ाते हुए देखा गया था जिस पर सफाई भी दी गई थी।
विशेषज्ञों के मुताबिक अगर पाकिस्तान Russia से SU- 35 फाइटर जेट को खरीदने में सफल हो जाता है तो ये दक्षिण एशिया में शक्ति संतुलन में बदलाव ला सकता है। बता दें INDIA का प्रभाव कम करने के लिए पाकिस्तान लंबे समय से रूस पर डोरे डाल रहा है। अफगानस्तिान संकट सुलझाने में भी रूस अब पाकिस्तान की मदद ले रहा है। रूस-पाकिस्तान की बढ़ती दोस्ती से भारत की मुश्किल बढ़ सकती है जो रूसी हथियारों पर काफी हद तक निर्भर है।