हल्द्वानी खबर-संसार ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी ने एक इसमें के को माय कार के साथ गिरफ्तार किया। चेकिंग के दौरान 55 ग्राम से ज्यादा स्मैक पकड़ी गई
प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 15.6.21 को श्री सतीश शर्मा चौकी प्रभारी टीपी नगर के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति निवासी काबुल का बगीचा मोहमदी मस्जिद के पास ps बनभूलपुरा नैनीताल की कार uk 07 ap 6111 से 55.69 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में कोतवाली हल्द्वानी में अभियोग पंजीकृत किया गया। टीम में सतीश शर्मा चौकी प्रभारी टीपी नगर उप निरीक्षक संजीत राठौरकानि0 अनिल टम्ट कानि0 हेमंत चन्याल कानि0 इसरार अहमद कानि0 इसरार नबी