खबर संसार हल्द्वानी।पुलिस नहीं हो रही सचेत आज एंबुलेंस भिड़ी जी हा दुर्घटनाएं लगातार घट रही है कोई लगाम नहीं पुलिस की क्योंकि सड़क पर डिवाइडर और उसके किनारे दुकानदारों ने पूरी पूरी लेन दवा दी है जिसके कारण एक्सीडेंट की संभावना लगातार बड़ जाति है। आज भी हेड़ाखान मार्ग पर आपातकालीन 108 एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बोल्डर से जा टकराई। गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
हादसे में एम्बुलेंस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची काठगोदाम पुलिस ने 108 एम्बुलेंस के आगे के हिस्से को काटकर कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला। चालक मामूली रूप से घायल बताया जा रहा है। 108 एम्बुलेंस कमल हेड़ाखान से गर्भवती महिला को इलाज के लिए हल्द्वानी ला रही थी इस दौरान 108 अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बोल्डर से जा टकराई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को निजी वाहन से अस्पताल भेजा। ड्राइवर को मामूली चोट लगी है जबकि गर्भवती महिला और तीमारदार सुरक्षित हैं।