क्या बिहार में महागठबंधन टूटने की कगार पर है? अब ये सवाल उभकर सामने आ गया है। राजद प्रमुख लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर एक संदेश पोस्ट किया जिससे बिहार में राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है। रोहिणी ने बिना नाम लिए सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा।
उन्होंने लिखा, “समाजवादी पुरोधा होने का करता वही दावा है हवाओं की तरह बदलती जिनकी विचारधारा है।” एक और पोस्ट में लिखा, “खीज जताए क्या होगा जब हुआ ने अपना कोई योग्य विधि का विधान कौन टाले जब खुद की नीयत में ही हो खोट।” हालांकि, बाद में उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया।
सीएम नीतीश ने परिवारवाद पर किया था हमला
दरअसल, बुधवार को सीएम नीतीश कुमार ने परिवारवाद पर तंज किया था। उन्होंने कहा था कि कुछ लोग सिर्फ अपने परिवार को ही आगे बढ़ाने में लगे रहते हैं। लेकिन हमने कर्पूरी ठाकुर से सीख लेकर कभी अपने परिवार को आगे नहीं बढ़ाया। माना गया कि सीएम नीतीश ने आरजेडी चीफ लालू यादव को निशाने पर लिया था। उनके इस बयान के बाद से ही बिहार में सियासी अटकलों को पारा गरमा गया। बिहार में महागठबंधन में आरजेडी, जेडीयू, कांग्रेस और लेफ्ट के दल शामिल हैं।
बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने बिहार पर की चर्चा- सूत्र
इस बीच बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने बिहार की सियासी हालात पर चर्चा की है। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। सूत्रों के मुताबिक, मंलगवार को केंद्रीय नेतृत्व ने इस पर चर्चा की। विधानसभा भंग से लेकर नई सरकार गठन सहित सभी विकल्पों पर बात हुई।
प्रशांत किशोर का नीतीश कुमार पर निशाना
उधर नीतीश कुमार के परिवारवाद की राजनीति के बयान पर प्रशांत किशोर ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि वे जब जहां हैं, उस हिसाब से बात करते हैं। बीजेपी में जाना होगा तो दिखेगा परिवारवाद, लालू यादव की तरफ जाना हो तो संप्रदायवाद दिखता है। अभी चुनाव होगा तो जनता राजनीतिक औकात दिखा देगी।
इसे भी पढ़े-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री का निरीक्षण किया
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें