ऐडिलेड, खबर संसार। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐडिलेड टेस्ट पृथ्वी साव (Prithvi Sau) के लिए बहुत अच्छा नहीं रहा है। पारी की शुरुआत करने उतरे साव दूसरी ही गेंद पर खाता खोले ही बोल्ड हो गए। इस पर उनकी काफी आलोचना भी हुई।
इसके बाद मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को फील्डिंग के दौरान भी पृथ्वी साव (Prithvi Sau) एक बड़ी गलती की। उन्होंने मार्नस लाबुशाने का कैच छोड़ दिया। लाबुशाने ने जसप्रीत बुमराह की एक शॉर्ट पिच गेंद को पुल करने की कोशिश की।
वह गेंद को सही तरह से टाइम नहीं कर पाए और गेंद ने बल्ले का ऊपरी किनारा लिया लेकिन स्क्वेअर लेग पर खड़े पृथ्वी साव (Prithvi Sau) एक आसान सा कैच नहीं लपक पाए। उस समय मार्नस लाबुशाने 21 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
दो बार लाबुशाने का कैच छुटा
यह दूसरा मौका था जब लाबुशाने को भारतीयों ने मौका दिया था। इससे पहले बुमराह ने मोहम्मद शमी की गेंद पर उनका कैच छोड़ा था। बुमराह गेंद को लपकने के चक्कर में गैर-जरूरी छलांग लगा बैठे।
भारतीयो के इस फील्डिंग प्रयास से पूर्व कप्तान सुनील गावसकर काफी निराश नजर आए। गावसकर ने 7क्रिकेट के लिए कॉमेंट्री करते समय इसे भारतीय टीम की ओर से ऑस्ट्रेलिया को क्रिसमस का तोहफा कहा।
इसे भी पढ़े- एक के बाद एक अब मुख्यमंत्री भी Corona positive
गावसकर ने कहा, ‘मैं इस फील्डिंग को देखकर सिर्फ यही कह सकता हूं कि भारतीय खिलाड़ी क्रिसमस के मूड में हैं। वह अपने क्रिसमस गिफ्ट एक सप्ताह पहले दे रहे हैं।’
इससे पहले भारत ने अपने पहले दिन के स्कोर छह विकेट पर 233 रन से आगे खेलना शुरू किया। ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय पारी को जल्दी ही समेट दिया। भारत की पूरी टीम 244 रन पर सिमट गई।
इसके जवाब में खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट खोकर 66 रन बना लिए थे। रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए हैं।