रामलीला का मंचन तीसरी नवरात्री से प्रारंभ होकर अष्टमी तक चली ।जिसमे विद्यार्थियों द्वारा सभी पात्रों का अभिनय किया गया। विद्यालय के प्रबंधक आर ० पी ० सिंह, प्रबंधिका श्रीमती लिली सिंह, प्रशासनिक अधिकारी विक्रम सिंह, उप प्रशासनिक अधिकारी स्नेहा सिंह प्रधानाचार्य डॉ बी ० बी० पांडे जी ने तथा सभी गुरुजनों ने कन्याओं का पूजन कर किया।
और आज की रामलीला में कुंभकरण और रावण का वध दिखाया गया।चार दिन से चल रही रामलीला का समापन रावण का पुतला जलाकर और श्री राम दरबार की आरती कर कर की। प्रबंधक महोदय ने बच्चों को बताया कि अहंकार कभी भी किसी के लिए सही नही होता। भाई प्रेम और सदाचार जीवन में बनाए रखें। अंत में प्रधानाचार्य जी ने सभी गुरुजनों और बच्चों का आभार व्यक्त किया रामलीला के सफल मंचन के लिए।
यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें