Sunday, June 11, 2023
spot_img
spot_img
HomeEntertainmentरणबीर कपूर ने बताया लड़ाई के बाद कैसा बर्ताव करती है आलिया...

रणबीर कपूर ने बताया लड़ाई के बाद कैसा बर्ताव करती है आलिया भट्ट

जी, हां आप ने सही पढ़ा आलिया भट्ट ने बीते साल अप्रैल महीने में एक्टर रणबीर कपूर संग शादी की थी। शादी के कुछ ही समय बाद कपल ने अपने पहले बच्चे का ऐलान कर सभी को चौंका दिया था। कपल के इस ऐलान के बाद से ही चर्चाएं होने लगीं थी कि आलिया शादी से पहले ही प्रेग्नेंट थी।

इसी कारण दोनों ने खास दोस्तों और परिवार वालों के बीच जल्दबाजी में शादी की। खैर ये सारी चर्चाएं नवंबर में उस वक्त खत्म हो गई जब आलिया भट्ट ने बेटी को जन्म दिया। बेटी के जन्म के बाद से ही रणबीर और आलिया काफी चर्चा में हैं। कपल ने अपनी नन्ही परी को राहा नाम दिया है जिसका खुलासा उन्होंने सोशल मीडिया के ही जरिए किया था।

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को अभी साल भर भी नहीं हुआ है ऐसे में जब भी ये कपल कहीं पहुंचता है तो इनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई सवाल किए जाते हैं। खासकर रणबीर कपूर से जब आलिया भट्ट संग शादी के बाद की जिंदगी को लेकर पूछा जाता है तो एक्टर बिना हिचकिचाए सारे जवाब दे देते हैं।

रणबीर कपूर ने आलिया के गुस्से को लेकर बड़ा खुलासा किया

हाल ही में कुछ ऐसा ही वाक्या करीना कपूर के चैट शो What Women Want में देखने को मिला जब रणबीर कपूर ने आलिया के गुस्से को लेकर बड़ा खुलासा किया। रणबीर कपूर ने बताया कि जब आलिया भट्ट लड़ाई के बाद कैसा बर्ताव करती हैं। रणबीर कपूर हाल ही में करीना कपूर के चैट शो What Women Want में पहुंचे होते हैं।

इस दौरान उनसे सवाल किया जाता है कि आलिया लड़ाई होने के बाद कैसा बर्ताव करती है तो इसपर एक्टर ने कहा, ‘मैं थोड़ा अलग हूं, जब किसी चीज पर लड़ाई हो जाती है तो मैं कुछ वक्त के लिए स्पेस लेना पसंद करता हूं लेकिन आलिया बिलकुल अलग है। वो तब तक उस चीज को नहीं छोड़ती जब तक वो अपना पक्ष साबित न कर दे। आलिया बिलकुल वकीन बन जाती है और अपना पॉइंट साबित करके ही दम लेती है’। इसके आगे एक्टर ने कहा, ‘उन्हें फर्क नहीं पड़ता गलती किसकी है।

मेरी आदत है कि गलती किसी की भी हो सॉरी बोलकर मैं उसे खत्म करना बेहतर समझता हूं’। अब बात वर्क फ्रंट की करें तो रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) जल्द ही फिल्म एनिमल में नजर आने वाले हैं। वहीं, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी बेटी राहा के जन्म के बाद परफेक्ट फिगर में लौट चुकी है। अब एक्ट्रेस को अपनी अगली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की रिलीज का इंतजार है।

इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस

RELATED ARTICLES

- Advertisement -

- Advertisment -spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.