Sunday, October 1, 2023
spot_img
spot_img
HomeCrimeसरस्वती ने आत्महत्या की, मैंने शव के टुकड़े किए", 'मुझे कोई पछतावा...

सरस्वती ने आत्महत्या की, मैंने शव के टुकड़े किए”, ‘मुझे कोई पछतावा नहीं’

जी, आरोपी ने ये कबूल लिया की उसने लिव इन पार्टनर की हत्या कर टुकड़े किए है। 56 साल के शख्स ने पहले अपनी 32 साल की लिव इन पार्टनर की हत्या की और उसके शव का वो हाल किया जिसे जानकर रूप कांप जाए। शव के छोटे-छोटे टुकड़े करके उसे कुकर में उबाल दिया। हैरान करने वाली बात है कि इस शख्स को कोई पछतावा नहीं है। ये बात आरोपी ने खुद कबूली है।

जानकारी के मुताबिक, पार्टनर की हत्या कर उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े करने के आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह एचआईवी पॉजिटिव है और इस वजह से दोनों के बीच तनाव रहता था। आरोपी ने यह भी कहा कि उसे कोई पछतावा नहीं है।

नहीं बनाएं शारीरिक संबंध- आरोपी

हत्याकांड का आरोपी मनोज साने पुलिस हिरासत में है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। अभी तक जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक आरोपी लगातार नई बात पुलिस को बता रहा है। जानकारी के अनुसार, जब उससे पूछा गया कि दोनों में किस तरह का संबंध था तो उसने बताया कि वह महिला से प्यार करता था, उससे लगाव रखता था, शादी करना चाहता था लेकिन मैंने उससे शारीरिक संबंध नहीं बनाए।

आरोपी ने एचआईवी होने की बात कबूली

जब पुलिस ने उससे क्रॉस सवाल किया कि लिव इन पार्टनर होने के बावजूद उसने शारीरिक संबंध क्यों नहीं बनाए तो उसका कहना था कि उसे लाइलाज बीमारी है। इस तरह उसने अपने एचआईपी पॉजिटिव होने की बात पुलिस के सामने कबूली। उसने बताया कि बीमारी की वजह से तनाव रहता था।

वहीं, पुलिस का कहना है कि आरोपी ये बातें अपने बचाव के लिए भी कह सकता है। पुलिस ने कहा है जब तक मेडिकल रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि नहीं हो जाती है, आरोपी की बातों पर विश्वास नहीं किया जा सकता है। पुलिस के शक की भी वजह है, क्योंकि आरोपी ने कई बातें कही हैं। आरोपी ने यह भी कहा कि महिला ने खुदकुशी की थी। पुलिस उसे आरोपी न बना दें इस डर से उसने शव के टुकड़े कर दिए।

इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस

RELATED ARTICLES

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.