Saturday, January 18, 2025
HomeTech & Autoस्कैमर AI से हैक कर रहे हैं Gmail, आप भी तो स्कैमर्स...

स्कैमर AI से हैक कर रहे हैं Gmail, आप भी तो स्कैमर्स के टारगेट पर नहीं?

स्कैमर AI से हैक कर रहे हैं Gmail, आप भी तो स्कैमर्स के टारगेट पर नहीं? जी, हां AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने हर काम को आसान कर दिया है। लेकिन अगर टेक्नोलॉजी के फायदे हैं तो नुकसान भी होते हैं। एआई से कई खतरे भी हैं, एआई की मदद से हैकर्स एआई-जेनेरेट कोड, फिशिंग इमेल और डीपफेक का इस्तेमाल कर फ्रॉड कर रहे हैं। एआई की मदद से हो रहे फ्रॉड इतने असल लगते हैं कि सिक्योरिटी एक्सपर्ट भी कई बार धोखा खा जाते हैं। Forbes ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि सुपर-रियलिस्टिक एआी स्कैम के जरिए स्कैमर जीमेल अकाउंट को टारगेट कर रहे हैं।

दरअसल, ये स्कैम का तरीका काफी हद तक सामान्य फिशिंग के तरह का लेकिन एआई की मदद से स्कैमर्स इसमें ज्यादा सफल हो रहे हैं। स्कैमर्स यूजर्स को Gmail अकाउंट रिस्टोर करने के लिए मैसेज भेजते हैं और इस मेल में उनके पास एक कन्फर्मेशन लिंक आता है। इसके साथ यूजर्स अगर मेल इग्नोर करते हैं तो स्कैमर्स एआई से कॉल भी करते हैं।

कई बार यूजर्स स्कैमर्स के झांसे में आ जाते हैं

वहीं अगर कोई यूजर इस कॉल को रिसीव करता हैं तो एआई के जरिए स्कैमर उनसे बात करते हैं। स्कैमर उन्हें गूगल अकाउंट पर संदिग्ध एक्टिविटी को लेकर इन्फॉर्म करते हैं। कई बार यूजर्स स्कैमर्स के झांसे में आ जाते हैं। इसके बाद वे स्कैमर के फिशिंग मेल को अनजाने में ओपन कर दिए लिंक पर क्लिक कर देते हैं। ये लिंक यूजर के गूगल बिजनेस पेज का एक्सेस स्कैमर्स को दे देता है।

इस तरह से होने वाले हैक की कोशिश सभी यूर के लिए काफी खतरनाक हो सकता है। ऐसे में ये समझना जरूरी है कि स्कैम के इन तरीकों को कैसे पहचान सकते हैं। ये जानना बहुत जरूरी है। Gmail के दुनियाभर में कई बिलियन यूजर हैं। इस एआई स्कैम का इस्तेमाल जीमेल यूजर्स को टारगेट करने के लिए किया जा रहा है। अगर आप भी जीमेल का यूज करते हैं तो ये जरूरी है कि आप सावधान रहें। किसी भी संदेहास्पद नोटिफिकेशन, ईमेल और कॉल पर आंखमूंद कर भरोसा न करें।

यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.