Friday, December 13, 2024
HomeEntertainmentShehnaz ट्रांसपेरेंट ड्रेस में दिखी बेहद बोल्‍ड, फोटो वायरल

Shehnaz ट्रांसपेरेंट ड्रेस में दिखी बेहद बोल्‍ड, फोटो वायरल

मुबई, खबर संसार। एक्‍स बिग बॉस कंटेंस्‍टेंट शहनाज गिल (Shehnaz Gill) अपनी लेटेस्‍ट तसवीरों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। कुछ दिनों पहले ही वो बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्‍ला के साथ गोवा नए प्रोजेक्‍ट के लिए गोवा रवाना हुई थी।

इसी बीच वो अपनी एक तसवीर की वजह से चर्चा में आ गई हैं। एक्‍ट्रेस ब्‍लैक ट्रांसपेरेंट ड्रेस में बेहद बोल्‍ड नजर आ रही हैं। शहनाज गिल (Shehnaz Gill) की इस तसवीर पर फैंस जमकर प्‍यार लुटा रहे हैं। वो ब्‍लैक ट्रांसपेरेंट आउटफिट में पोज देती नजर आ रही हैं। उन्‍होंने ओपन हेयर लुक अपनाया है और लाइट कलर की लिपस्टिक से खुद को स्‍टाइलिश दिखाया है।

फैंस को पसंद आ रहा यह अंदाज

फैंस को उनका ये दिलकश अंदाज बेहद पसंद आ रही हैं। उनकी ये तसवीर लेटेस्‍ट नहीं है। कुछ महीनों पहले की है लेकिन एक बार इस तसवीर पर लोग जमकर प्‍यार बरसा रहे हैं।

इस तसवीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा,’ हाय मैं मरजावां।’ एक और यूजर ने लिखा,’ क्‍यूट ऑफ ब्‍यूटी।’ एक और यूजर ने लिखा,’ बॉस लेडी.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आप में जो बात है वो किसी में नहीं है. आई लव यू मैम।

आप दिल से और हर तरीके से बहुत ब्‍यूटीफुल है।’ इस तसवीर को अबतक 911, 585 लाइक्‍स मिल चुके हैं। इन तसवीरों पर लोग आग और दिल वाला इमोजी शेयर कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े- भारत आज से UNSC का अस्थाई सदस्य होगा

वहीं, स्पॉटब्वॉय के रिपोर्ट के मुताबिक, शहनाज इंस्टाग्राम पर अपने एक पोस्ट के लिए काफी मोटी रकम चार्ज करती हैं। पहले शहनाज अपने एक पोस्ट के 5 लाख रुपये लेती थी, लेकिन इन दिनों उनके एक पोस्ट की फीस 8 लाख रुपये है। वहीं, शहनाज गिल बड़े ब्रैंड के लिए पोस्ट करने पर 10 लाख फीस चार्ज करती हैं।

इससे पहले शहनाज गिल (Shehnaz Gill) और सिद्धार्थ शुक्ला का एक गाना ‘भुला दूंगा’ रिलीज हुआ था। सिद्धार्थ और शहनाज के इस रोमांटिक वीडियो को फैंस का खूब प्‍यार मिल था। ‘भुला दूंगा’ गाना सोशल मी़डिया पर आते ही छा गया था। इस रोमांटिक गाने शूटिंग Madh Island में हुई है। इस गाने को शूट करने में दो दिन लगे थे।

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.