खबर संसार रुद्रपुर.एसएसपी बोले मामला सीधा सीधा, महिला के परिजनों की और से भी कोई शिकायत नहीं. एसएसपी बोले मामला बिलकुल सीधा है महिला के लटके मिलने पर कोई शिकायत नहीं अभी तक. जी हा तड़के सुबह आज करीब 3 बजे ओमेक्स कॉलोनी में महिला महिला के फंदे से लटके होने की खबर पुलिस को लगी थी. पाठको को बताये चले कि शहर प्रतिष्ठित रेनवो स्कूल की प्रधानाचार्य पायल भारती की बॉडी फंदे से लटकी मिली, सूचना पर पुलिस ओमेक्स में महिला के घर पहुंची और बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज़ दिया गया.
एसएसपी बोले मामला सीधा सीधा, महिला के परिजनों की और से भी कोई शिकायत नहीं
एसएसपी टी सी मंजुनाथ ने बताया मामला सीधा सीधा सुसाइड का है. मामले में फिलहाल कोई एफ आई आर नहीं आई है.प्राप्त जानकारी के अनुसार ओमेक्स कॉलोनी में रहने वाली पायल भारती रेनबो पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत थी पायल भारती की दो बेटियां हैं जिसमें एक घर में मौजूद थी जिसकी उम्र 9 साल है तथा बड़ी बेटी एनसीसी कैंप के लिए बाहर गई थी फिलहाल पुलिस मामले की गहनता के साथ जांच कर रही है.