सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ साल 2026 की सबसे मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स ने 16 दिसंबर विजय दिवस के मौके पर इसका जबरदस्त टीज़र जारी कर दिया है। 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारत की ऐतिहासिक जीत की याद दिलाते इस टीज़र ने दर्शकों में देशभक्ति का जोश भर दिया है।
सनी देओल की दमदार एंट्री, फिर गूंजा वही जोश
टीज़र की शुरुआत स्क्रीन पर लिखे शब्दों “1971 इंडिया-पाकिस्तान वॉर” से होती है। इसके बाद युद्ध का सायरन और फिर सनी देओल की भारी आवाज सुनाई देती है—
“तुम जहां से भी घुसने की कोशिश करोगे, सामने एक हिंदुस्तानी फौजी खड़ा पाओगे…”
इस डायलॉग ने फैंस को एक बार फिर पुराने ‘बॉर्डर’ वाले सनी देओल की याद दिला दी है।
वरुण, दिलजीत और अहान की झलक ने बढ़ाया एक्साइटमेंट
टीज़र में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के किरदारों की भी झलक देखने को मिलती है। आखिरी सीन में सनी देओल हाथ में गन लिए दुश्मन पर हमला करते नजर आते हैं, जबकि फौज की आवाज गूंजती है— “लाहौर तक…”। समंदर, जमीन और आसमान—तीनों मोर्चों पर भारतीय सेना की ताकत दिखाई गई है।
‘बॉर्डर 2’ कब होगी रिलीज?
‘बॉर्डर 2’, 1997 की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है, जिसे जे.पी. दत्ता ने निर्देशित किया था। इस बार फिल्म में सनी देओल सिख सैनिक के किरदार में नजर आएंगे।
दिलजीत दोसांझ: विंग कमांडर निर्मल जीत सिंह सेखों से प्रेरित
वरुण धवन: परमवीर चक्र विजेता कर्नल होशियार सिंह दहिया से प्रेरित
रिलीज डेट: 23 जनवरी 2026
‘संदेशे आते हैं गाना’ होगा रीक्रिएट?
खबरें हैं कि फिल्म में आइकॉनिक सॉन्ग ‘संदेशे आते हैं’ को नए अंदाज में रीक्रिएट किया जाएगा। माना जा रहा है कि इसे सोनू निगम, अरिजीत सिंह, दिलजीत दोसांझ और विशाल मिश्रा गा सकते हैं।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस




