रूद्रपुर, खबर संसार। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार जोशी की अध्यक्षता में निर्वाचन सामाग्री दर निर्धारण कमेटी द्वारा आगामी Lok Sabha General Election-2024 हेतु सामाग्रीवार निर्वाचन व्यय दरें निर्धारित की।
अपर जिलाधिकारी कार्यालय में election material दर निर्धारण कमेटी की बैठक में Deputy District Election Officer Ashok Kumar Joshi ने बताया कि विधानसभा वार सभी सहायक election अधिकारियों को election में उपयोग होने वाली सामाग्री का बाजार सर्वे कर वस्तुओं की दरे उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये थे।
विधान सभावार उपलब्ध वस्तुओं के बाजार दरों के आधार पर जनपद स्तर पर सामाग्रीवार निर्वाचन व्यय दरें निर्धारित की जायेगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा विधानसभा वार मार्केट सर्वे से प्राप्त सामाग्री दरो के आधार पर जिला स्तरीय समिति द्वारा निर्वाचन में उपयोग होने वाली सामाग्रीवार विचार-विमर्श कर दरें निर्धारित की।
राजनैतिक पार्टियों व लेखा टीम द्वारा व्यय लेखा में अंकन किया जा सकेगा
उप जिला election अधिकारी ने कहा कि निर्धारित दरों पर शीघ्र ही राजनैतिक पार्टी पदाधिकारियों के साथ भी बैठक की जायेगी व सामाग्री की निर्धारित दरों की सूची सभी राजनैतिक पार्टियों को उपलब्ध करायी जायेगी ताकि निर्वाचन के दौरान पार्टियों के प्रत्याशियों द्वारा प्रचार के दौरान उपयोग की गयी सामाग्री की दरों के आधार पर राजनैतिक पार्टियों व लेखा टीम द्वारा व्यय लेखा में अंकन किया जा सकेगा।
बैठक में सदस्य मुख्य कोषाधिकारी डॉ0 पंकज कुमार शुक्ल, मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी, जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार, एआरटीओ चक्रपाणि मिश्रा, उप निदेशक खनन अमित गौरव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विजय तिवारी, सहायक अभियन्ता लोनिवि आदि उपस्थित थे।
इसे भी पढ़े-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री का निरीक्षण किया
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें