Sunday, December 10, 2023
spot_img
spot_img
HomeUttarakhandबियरशिबा में गुरु वन्दना व सांस्‍कृृतिक कार्यक्रमों के बीच मना श‍िक्षक दिवस

बियरशिबा में गुरु वन्दना व सांस्‍कृृतिक कार्यक्रमों के बीच मना श‍िक्षक दिवस

बियरशिबा सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, हल्द्वानी में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया गुरु वन्दना से कार्यक्रम का आरंभ हुआ। तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य आरएन ठाकुर ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन, जो एक महान, दार्शनिकन विचारक एवं शिक्षाविद थे के जीवन पर प्रकाश डाला।

स्कूल केबिनेट के द्वारा शिक्षकों के सम्मान में गुरु वन्दना एवं नृत्य की सुन्दर प्रस्तुती दी गयी। प्राइमरी वर्ग की छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक गीत एवं नृत्य की प्रस्तुती दी गयी। सीनियर वर्ग की छात्राएं मेघा सती और वैशाली कन्याल ने आज के दिन का महत्व बच्चों को बताया।

शिक्षक हमारे समाज की रीढ़

विद्यालय की मुख्य छात्रा प्रगति सांगुड़ी ने अध्यापकों के विशेषताओं पर प्रकाश डाला तथा कहा कि शिक्षक हमारे समाज की रीढ़ है शिक्षक ही हमारे राष्ट्र के भविष्य का निर्माण करते हैं। इस उपलक्ष्य में विद्यालय के श्रीमती निरूपमा भट्ट तलवार प्रबन्धक श्री तिलक राज तलवार द्वारा शिक्षकों को उपहार भेट किये गये।

शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर विद्यालय के संस्थापक श्रीमती निरूपमा भट्ट तलवार, प्रबन्धक तिलक राज तलवार, प्रधानाचार्य आरएन ठाकुर उप-प्रधानाचार्या मीना सती एवं अध्यापकगण मोजूद थे।

इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.