गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के निदेशक वी0 बी0 नैनवाल, प्रधानाचार्य जे0 पी0 सिंह जी व प्रशासनिक अधिकारी मनीष नैनवाल द्वारा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर केट कटिंग के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विद्यार्थियों ने शिक्षकों के सम्मान में अनेक रंगारंग कार्यक्रम किए
तत्पश्चात् विद्यार्थियों ने शिक्षकों के सम्मान में अनेक रंगारंग कार्यक्रम किए, जिसमें शिक्षकों ने भी नृत्य, गायन की सुंदर प्रस्तुति दी। विद्यालय द्वारा पिछले सात साल से कार्यरत शिक्षकों को प्रशंसा पत्र तथा परितोषिक के रुप में धनराशि पुरस्कार स्वरुप प्रदान की।
अंत में विद्यालय के निदेशक वी0 बी0 नैनवाल जी ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें बच्चों के साथ भावनात्मक रिश्ता जोड़ना चाहिए उनमें अच्छे संस्कार विकसित करने चाहिए जिससे वे अपने परिवार व अपनों का महत्व समझ सकें।
यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें