हल्द्वानी, खबर संसार। गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में भूतपूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रुप में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। विद्यालय के निदेशक वीबी नैनवाल ने प्रतिमा पर माल्र्यापण कर सभी को शिक्षक दिवस की बधाई दी।
उन्होंने विद्यालय में पिछले दस साल से कार्यरत शिक्षकों को प्रशंसा पत्र तथा परितोषिक के रुप में धनराशि पुरस्कार स्वरुप प्रदान की। इस अवसर पर अनेक रंगारंग कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम का शुभांरभ गुरु वन्दना और सरस्वती वन्दना से किया गया। तत्पश्चात् विद्यार्थियों ने ‘शिक्षक दिवस‘ से संबंधित समूह गीत, समूह नृत्य, पंजाबी डांस आदि प्रस्तुत किए।
शिक्षक, शिक्षिकाओं की ओर से भी प्रेरणात्मक गीतों व नृत्यों की प्रस्तुति की गई। ‘जन्माष्टमी पर्व‘ के उपलक्ष्य में भी विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। अंत में विद्यालय के निदेशक जी ने सभी शिक्षकों व पार्लियामैन्ट के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस