बेंगलुरु में भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में सरेंडर मूड में नजर आई और उन्होंने घर पर सबसे शर्मनाक प्रदर्शन किया। तू चल मैं आया कि तर्ज पर टीम के बल्लेबाज आउट होते रहे और आखिरकार 46 रन पूरी टीम सिमट गई।
पहले दिन का खेल रद्द होने के बाद फैंस को टीम इंडिाय से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की उम्मीद थी लेकिन पहले सेशन में जो कुछ हुआ उसके बाद से ही ये खतरा मंडरा रहा था कि कहीं टीम इंडिया बेंगलुरु टेस्ट में घर पर सबसे छोटा स्कोर न बना डाले। फैंस का ये डर सही साबित हुआ।
टीम इंडिया ने 46 रन पर ऑलआउट हो कर ये शर्मनाक रिकॉर्ड तोड़ दिया
16 अक्टूबर के दिन का खेल बारिश के कारण बाधित हुआ और टॉस भी नहीं हो पाया। लेकिन अगले दिन यानी 17 अक्टूबर को भारत का घर पर सबसे छोटा स्कोर 75 रन था। भारत ने ये स्कोर वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। गुरुवार को टीम इंडिया ने 46 रन पर ऑलआउट हो कर ये शर्मनाक रिकॉर्ड तोड़ दिया। टीम इंडिया का टेस्ट में सबसे छोटा स्कोर 36 रन है जो कि उन्होंने एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था।
1969 में भारत ने सबसे छोटे स्कोर पर 6 विकेट खोए थे जब उन्होंने 27 रन बनाए थे। हैदाराबाद में खेले गए उस मैच में भी भारत का विपक्षी न्यूजीलैंड ही था।
6 में से चार बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो गए। विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा अपना खाता भी नहीं खोल सके। ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 63 गेंदे खेलते हुए टीम की पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वह महज 13 रन ही बना पाए।
वहीं रोहित शर्मा 16 गेंदों में दो रन बनाकर टिम साउदी की गेंद पर बोल्ड हुए। सभी 6 बल्लेबाज कीवी पेसर्स का शिकार बनें जिन्हें ओवरकास्ट कंडीशंस से काफी मदद मिल रही थी। लंच तक ऋषभ पंत 15 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए थे।
यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें